Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैड कॉप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे गुलशन देवैया, सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैड कॉप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे गुलशन देवैया, सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 जून 2024 (16:09 IST)
Bad Cop Trailer: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'बैड कॉप' जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया का खतरनाक अंदाज देखने को मिला। इस सीरीज में गुलशन देवैया दोहरी भूमिका निभाने नजर आएंगे। 
 
'बैड कॉप' के ट्रेलर में जुड़वां करण और अर्जुन के डबल रोल में दिख रहे हैं। ये कहानी हो जुड़वां भाइयों की, जिसमें से एक अर्जुन है जो कि चोर होता है और करण पुलिस वाला है। पूरी कहानी एक मर्डर की छानबीन और प्राइम सस्पेक्ट की पहचान छिपाने की कोशिशों के बीच उलझी दिख रही है। 
 
सीरीज में अनुराग कश्यप चतुर और चालाक मामा की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि हरलीन सेठी ने एक नेक पुलिस वाली देविका की भूमिका निभाई है। सीरीज़ में सौरभ सचदेवा और ऐश्वर्या सुष्मिता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।
 
फ़्रेमंटल इंडिया की प्रबंध निदेशक आराधना भोला ने दर्शकों के साथ अपनी पहली ड्रामा वेब सीरीज़ साझा करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने लेखक रेंसिल डी'सिल्वा, निर्देशक आदित्य दत्त और प्रमुख कलाकारों सहित टीम की प्रशंसा की, जो इस सीरीज में अपनी अनूठी प्रतिभाएं लाईं।
 
निर्देशक आदित्य दत्त ने इस सीरीज़ को एक मनोरंजक मसाला कहानी के रूप में पेश किया है, जिसमें डबल रोल हीरो और एक घातक खलनायक है। उन्होंने एक्शन और पीछा करने के दृश्यों को डिज़ाइन करने में किए गए प्रयासों को पर बहुत अधिक मेहनत की है।
 
अनुराग कश्यप ने अपने किरदार काज़बे मामा को एक करिश्माई और घातक खलनायक के रूप में वर्णित किया, जो भारतीय सिनेमा में प्रतिष्ठित नकारात्मक पात्रों से प्रेरणा लेता है। गुलशन देवैया ने करण और अर्जुन की जुड़वां भूमिकाएं निभाने के लिए अपने उत्साह को साझा किया, अलग-अलग व्यक्तित्व और पृष्ठभूमि वाले पात्रों को चित्रित करने को चुनौतीपूर्ण बताया।
 
वेब सीरीज 'बैड कॉप' 21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी 'बैड कॉप' 2017 के जर्मन शो 'बैड कॉप: क्रिमिनेल गट' का हिंदी रीमेक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉरर कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे संजय दत्त, निभाएंगे घोस्टबस्टर का किरदार