Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहनाज गिल संग डेटिंग की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर लड़का अटेंशन चाहता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें शहनाज गिल संग डेटिंग की खबरों पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर लड़का अटेंशन चाहता है

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 27 मई 2024 (10:47 IST)
Shehnaaz Gill Guru Randhawa: 'बिग बॉस' फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शहनाज का नाम काफी समय से पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा नाम जुड़ रहा है। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। दोनों ने म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया है। 
 
वहीं अब पहली बार गुरु रंधावा ने पहली बार शहनाज गिल संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुरु रंधावा ने शहनाज संग अपने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है। 
 
गुरु रंधावा ने कहा, जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। फैंस मुझे दुनिया भर की खूबसूरत लड़कियों से जोड़ते हैं, इसलिए यह बहुत अच्छा लगता है। हर लड़का उस अटेंशन को चाहता है।
 
गुरु रंधावा ने शहनाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन वह चल रही अफवाहों से खुश हैं। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि लग मेरे लिए ऐसा करते रहें, मेरी लव लाइफ के बारे में बात करें। भले ही मैं अभी किसी को डेट न कर रहा हूं, लेकिन उस खबर की वजह से मैं जल्द ही किसी को डेट करना शुरू कर सकता हूं। 
 
बता दें कि गुरु रंधावा और शहनाज गिल पिछले साल एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'मूनराइज' में साथ नजर आए थे। इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी। इसके बाद शहनाज गिल ने अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग में गुरु रंधावा संग शिरकत करके अटकलों को और हवा दे दी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सोनाक्षी सिन्हा भी शुरू करेंगी खुद का प्रोडक्शन हाउस? एक्ट्रेस ने दिया जवाब