ganesh chaturthi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हंसते चेहरे के पीछे छुपा है दर्द, इस वजह से टूट गई थी सगाई

रश्‍म‍िका ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rashmika Mandanna Birthday

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (07:06 IST)
Rashmika Mandanna Birthday: नेशनल क्रश बनकर लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रश्मिका का जन्म 1996 में कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था। रश्मिका को बचपन से ही अभिनय का शौक था लेकिन वह पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। साउथ से बॉलीवुड में आईं रश्मिका के करोड़ों चाहने वाले हैं। उन्होंने इतनी कम उम्र में वह मुकाम पा लिया है, जिसकी ज्यादातर लोग कल्पना ही कर पाते हैं।
 
रश्मिका मंदाना एक मीडिल क्‍लास परिवार की लड़की हैं, जिसने साइकोलॉजी, जर्नलिज्‍म और इंग्‍ल‍िश लिटरेचर में ग्रेजएशन की पढ़ाई की थी। रश्‍म‍िका ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कई टीवी कर्मशियल्‍स में काम करने लगी थीं।
2015 में रश्मिका ने बेंगलुरु में एक टैलेंट हंट जीता। इसी बीच डायरेक्‍टर ऋषभ शेट्टी की नजर उन पर पड़ी। महज 19 साल की उम्र में रश्‍म‍िका मंदाना ने 'किरिक पार्टी' से फिल्मों में डेब्‍यू किया। फिल्‍म 2016 में रिलीज हुई और ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई।
 
रश्मिका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। साउथ में तो रश्मिका पहले ही सबकी फेवरेट थीं, लेकिन अब पूरा देश उन्हें पसंद करता है। रश्मिका ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने किरदारों के अलावा रश्मिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं।
साल 2017 में रश्मिका ने अपनी पहली फिल्म 'किरिक पार्टी' के एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई कर ली थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। दोनों ने तुरंत शादी का फैसला कर लिया था इसलिए दोनों ने पहले सगाई कर ली थी। लेकिन फिर दोनों ने अचानक अपनी सगाई तोड़ ली थी।
 
खबरों के मुताबिक, रश्मिका ने रक्षित से इसलिए सगाई तोड़ ली थी क्योंकि उन्हें उनके साथ कम्पैटिबिलिटी की दिक्कतें आ रही थीं। दोनों के रिलेशन में काफी दिक्कतें आनी शुरू हो गई थी जिसके बाद दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया।
सगाई टूटने के बाद जब रश्मिका के बारे में गलत बातें होने लगीं तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सभी को अपना मैसेज दिया था। रश्मिका ने लिखा था, काफी समय से मैं अपने बारे में कई कहानियां सुन रही हूं। ये सब बातें मुझे परेशान कर रही हैं। हालांकि मैं यहां किसी को भी कोई सफाई देने नहीं आई हूं। आपको हमारी सिचुएशन को समझना होगा। हर सिक्के के 2 साइड होते हैं वैसे ही किसी स्टोरी के भी। मैं यहां काम करना चाहती हूं, किसी भी भाषा और किसी भी इंडस्ट्री में, मैं अपना बेस्ट दूंगी।
 
बता दें कि कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने के बाद रश्मिका बॉलीवुड में अपना जादू बिखेर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुडबाय' में और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आईं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुपाली गांगुली ने महिला डॉक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, यूजर्स ने लगाई क्लास