बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी 3 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विक्रांत टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। विक्रांत ने साल 2007 में टीवी सिटकॉम सीरीज 'धूम मचाओ धूम' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 2013 में उन्होंने फिल्म 'लूटेरा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। विक्रांत कई हिट वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।
बीते दिनों विक्रांत मेसी ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए थे। विक्रांत मेसी ने बताया था कि एक बार वह एडल्ट फिल्म देखते पकड़े गए थे।
विक्रांत ने कहा था, मेरी लाइफ में सबसे ज्यादा शर्मनाक किस्सा जो था वो नानी के घर हुआ था। मैं अपने कजिन भाइयों के साथ एडल्ट फिल्म देख रहा था और तभी मेरी मौसी आ गईं। हमें नहीं पता था कि वह सुबह 3 बजे उठ जाएंगी। इसके बाद हम शर्म के मारे वहां से निकल गए।
उन्होंने कहा, मैं कुछ दिनों के लिए नानी के घर ही रहने वाला था तो जब भी मौसी मेरे सामने आती थीं तो मैं उनसे आंख नहीं मिला पाता था। ये बहुत ही शर्मिंदगी वाला मोमेंट था। लेकिन मेरी मौसी बहुत अच्छी थीं और उन्होंने मम्मी को कुछ नहीं कहा। उन्हें पता था कि बच्चे बड़े हो गए हैं।
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने यह भी बताया था कि उन्हें एक्टिंग में पहला ब्रेक कैसे मिला था। विक्रांत ने कहा था, मैं वॉशरूम की लाइन में खड़ा था, तभी एक टेलीविजन एग्जीक्यूटिव ने उन्हें एक्टिंग के लिए अप्रोच किया और उनसे पूछा कि क्या वो एक्ट करेंगे। मैं कुछ समझ ही नहीं पाया और हमने एक-दूसरे के फोन नंबर ले लिए।
Edited By : Ankit Piplodiya