शादियों के इस मौसम में कई बॉलीवुड हस्तियां शादी कर रही हैं। हाल ही में जहां कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचीया से धुमधाम से शादी की, वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी मैरिज सीक्रेट रखा और शादी के बाद सभी को खबर दी। चौंकाने वाली खबर यह है कि इसी सीक्रेट मैरिज कंसेप्ट पर टीवी एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी शादी की है।
जी हां, हेट स्टोरी 2 की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरवीन ने अपने बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसकी खुलासा उन्होंने अब 2017 में किया। अपने ट्विटर अकाउंट पर सुरवीन ने पति अक्षय ठक्कर के साथ एक प्यारा पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि और इसी तरह, एक शानदार जीवन के बीच में, प्यार ने हमें एक परी कथा दी.. #Married #bliss #EternalLov #GiveUsYourLove&Blessings.
इस शादी की खबर किसी को नहीं थी। सूत्र के मुताबिक सुरवीन, अक्षय से 2013 में मिली थीं और 28 जुलाई, 2015 को दोनों ने नॉर्थ इटली में शादी कर ली। उनके परिवार और इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की। कपल शादी अनाउंस करने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहा था और उन्होंने जनवरी 2018 में इसके लिए प्लान किया था।
टीवी शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुरवीन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान फिल्म हेट स्टोरी 2 के बोल्ड रोल से बनाई। अब सुरवीन, एकता कपूर की वेब सीरिज़ 'हक से' में नज़र आएंगी।