साउथ की कई हिट फिल्मों का हिन्दी रीमेक बन चुका है। वहीं कई फिल्मों के रीमेक बनने की तैयारी चल रही है। अब मलयालम फिल्म '#होम' का हिन्दी रीमेक भी बनने जा रहा है।
स्टोरी बेस्ड सिनेमा और वेब सीरीज पर शुरू से जोर देते रहे निर्माता विक्रम मल्होत्रा इस फिल्म को हिन्दी में बनाने जा रहे हैं। फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने के लिए अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने घोषणा की कि उन्होंने मलयालम प्रोडक्शन कंपनी फ्राइड फिल्म हाउस के साथ हाथ मिलाया है।
'#होम' एक तकनीकी रूप से चैलेंजिंग पिता ओलिवर ट्विस्ट की इमोशनल कहानी है, जो आज की डिजिटल दुनिया में अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ने का प्रयास करता है। फिल्म स्पष्ट रूप से इस बात की बारीकियों को पकड़ती है कि सोशल मीडिया हमारे समाज में रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है।
एक हल्की-फुल्की और खट्टी-मीठी कहानी में, #होम हमारे जीवन पर डिजिटल उपकरणों के लगातार बढ़ते प्रभाव को दिखाएगी। जिसमें सारा फोकस पूरी एक पीढ़ी के संघर्ष, आधुनिक संबंध जो ऑनलाइन बनाया जाता हैं और कैसे हम आस पास के वास्तविक जीवन से चूक जाते हैं जब हमारा सारा फोकस ऑनलाइन रहता हैं, इन बातों को दर्शाने पर होगा।