Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Box Office पर कैसी है अक्षय कुमार की Housefull 4 की शुरुआत

हमें फॉलो करें Box Office पर कैसी है अक्षय कुमार की Housefull 4 की शुरुआत
, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (06:51 IST)
हाउसफुल सीरिज की चौथी फिल्म हाउसफुल 4 आज रिलीज हुई है। यह इस वर्ष दिवाली पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है। इसी के साथ सांड की आंख और मेड इन चाइना का प्रदर्शन हुआ है, लेकिन ज्यादातर दर्शकों का रुझान हाउसफुल 4 की ओर है। 
 
हाउसफुल सीरिज की फिल्में बेहद लोकप्रिय हैं और टीवी पर ये लगातार दिखाई जाती रही हैं। यह फिल्म हर उम्र और वर्ग के लिए है जो मनोरंजन के लिए फिल्में देखते हैं। 
 
हाउसफुल 4 में भी बड़ी स्टार कास्ट है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी, रंजीत, चंकी पांडे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकर इस बार आकर्षण का केन्द्र है। 
 
आमतौर पर दिवाली वीक में फिल्में दिवाली के अगले दिन रिलीज होती है जो कि बिजनेस के हिसाब से सबसे बड़ा दिन होता है, लेकिन दिवाली रविवार होने के कारण फिल्म को शुक्रवार को ही रिलीज किया जा रहा है ताकि रविवार की छुट्टी का लाभ मिल सके। 
 
दिवाली के पूर्व के तीन-चार दिन फिल्मों के व्यवसाय के लिहाज से खास नहीं रहते और इसका असर हाउसफुल 4 के कलेक्शन पर भी देखने को मिल सकता है। थोड़े बहुत तो फिल्म के कलेक्शन प्रभावित होना निश्चित है। 
 
हालांकि हाउसफुल 4 ने आज बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत ली है। मल्टीप्लेक्स के सुबह के शो में खासी भीड़ देखी गई और एडवांस बुकिंग भी अच्छी रही है। 
 
जहां तक सिंगल स्क्रीन का सवाल है तो यहां पर भी फिल्म को अच्छे दर्शक मिलने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म उनकी पसंद के अनरूप भी है। 
 
एडवांस बुकिंग में शाम और रात के शो के भी अधिकांश टिकट बिक चुके हैं। पहले दिन का आंकड़ा 20 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। यदि शाम और रात के शो में दर्शक बढ़ जाते हैं तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह चुटकुला लोटपोट कर देगा : क्यों रो रहे हो बेटा?