Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की सगाई की खबरों पर कैसा था एक्टर के परिवार का रिएक्शन?

हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की सगाई की खबरों पर कैसा था एक्टर के परिवार का रिएक्शन?
, रविवार, 12 सितम्बर 2021 (14:09 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से छाई हुई है। बीते दिनों दोनों की सगाई की खबरें भी जमकर वायरल हुई थी। हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी। 

 
वहीं अब विक्की और कैटरीना की सगाई की अफवाह को लेकर विक्की के परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी इसके बारे में सनी कौशल ने खुलासा किया है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान सनी कौशल ने बताया कि, मुझे याद है कि उस सुबह विक्की जिम गए हुए थे जब ये अफवाह फैलना शुरू हुई। जब वो जिम से घर लौटे तो मम्मी डैडी ने मजाकियां लहजे में उनसे पूछा अरे यार तेरी इंगेजमेंट हो गई, मिठाई तो खिला दे।
 
इसके बाद विक्की ने कहा था कि जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली ही मिठाई खा लो। हमें नहीं पता कि ये सब कैसे और कहां से शुरू हुआ लेकिन हम ये सब सुनकर हंस हंसकर पागल हो गए थे।
 
बता दें कि‍ विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं। हाल ही में दोनों साथ में वेकेशन मनाने भी गए थे। हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सरदार उधम सिंह की बायोपिक, अश्वत्थामा, तख्त और सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं। वहीं कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन बनेगा करोड़पति 13 : अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे नीरज चोपड़ा और श्रीजेश, प्रोमो रिलीज