Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द फ्रीलांसर' के फैन हुए रितिक रोशन, जमकर की सीरीज की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'द फ्रीलांसर' के फैन हुए रितिक रोशन, जमकर की सीरीज की तारीफ

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 सितम्बर 2023 (16:41 IST)
the freelancer: फ्राइडे स्टोरीटेलर्स की एक्शन थ्रिलर 'द फ्रीलांसर' 1 सितंबर को रिलीज हुई थी और इसने दर्शकों को एक्शन और रोमांच की भरपूर डोज दी। 4 एपिसोड वाली इस सीरीज को जहां दर्शकों ने बेहद पसंद किया है, वहीं अब सुपरस्टार रितिक रोशन भी इसके फैन हो गए हैं। हाल में जब उन्होंने ये शो देखा तो वो शो और टीम की तारीफ किए बिना रह नही पाएं। 
 
इस एक्शन थ्रिलर 'द फ्रीलांसर' की तारीफ करते हुए रितिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा है, अभी-अभी हॉटस्टार पर द फ्रीलांसर देखना खत्म किया - जो कि नीरज पांडे, शीतल भाटिया और टीम की कला का एक और शानदार नमूना है। मैंने सोचा था कि स्पेशल ऑप्स बेस्ट था, लेकिन आप सभी ने भी मुझे हैरान कर दिया है। अविश्वसनीय रूप से रोमांचकारी!
 
उन्होंने लिखा, सबसे पहले, क्या नया कॉन्सेप्ट है.. शो देखने से मुझे एहसास हुआ कि यह इतनी संभावनाओं वाला एक ऐसा यूनिवर्स है जिसे किसी ने नही खोजा है। मैं अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। अनुपम सर, मोहित और कश्मीरा संग पूरी कास्ट आउटस्टैंडिंग हैं। दोस्तों.. अगर आपने अभी तक हॉटस्टार पर द फ्रीलांसर नहीं देखा है.. तो कृपया इसे तुरंत अपनी वॉचलिस्ट में जोड़ें! यह एक ऐसी वेबसीरीज़ है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए!
 
webdunia
'द फ्रीलांसर' को अपनी रिलीज के बाद से ही खूब प्यार मिल रहा है। ये सीरीज मोहित रैना, अनुपम खेर जैसे कई अन्य प्रतिभाशाली स्टारकास्ट से सजी है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने दर्शकों को हमेशा कुछ नया और ओरिजनल दिया है, 'द फ्रीलांसर' निश्चित रूप से एक मस्ट वॉच कंटेंट है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस दिन भारत के सिनेमाघरों में धमाका करेगी 'द एक्सपेंडेब्लस 4'