बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रितिक बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और फिट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। लेकिन क्या आपको पता है कि रितिक रोशन बचपन में बड़े मानसिक ट्रामा से गुजरे हैं।
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रितिक रोशन ने खुलासा किया कि बचपन में उन्हें कई मानसिक और शारीरिक समस्याएं थीं। एक्टर ने बताया कि बचपन में उन्हें हकलाने की आदत थी, जिसके कारण उनका कॉन्फिडेंट बेहद ही कम हो गया था।
रितिक रोशन ने कहा, कभी-कभी मुझे लगता है कि जिंदगी बहुत ही अनफेयर होती है। मैं बचपन में इतना हकलाता था कि ठीक तरह से बात तक नहीं कर पाता था। मेरा कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी। मैं बहुत शर्मिला था और स्कूल से वापस आकर बस रोता रहता था। मेरे लिए स्कूल के दिन बहुत दर्दनाक थे। इसके साथ ही डॉक्टरों ने यह भी कह दिया ता कि मैं एक्टर नहीं बन पाऊंगा।
रितिक रोशन ने कहा, बचपन में उन्हें रीढ़ की हड्डी में दिक्कत थी। डॉक्टरों ने कह दिया था कि तुम कभी डांस नहीं कर सकते। डॉक्टरों की बात सुनकर रितिक पूरी तरह से टूट गए थे। एक्टर ने कहा, यह बात सुनकर मेरा दिल दहल गया था कि मैं कभी एक्टर नहीं बना पाऊंगा क्योंकि मैं विकलांग हूं। यह मेरे लिए बहुत ट्रॉमेटिक था।
हालांकि इन सब के बावजूद रितिक रोशन ने अपनी मेंटल हेल्थ पर काम किया और अंत में अपनी कमियों पर जीत हासिल करते हुए इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया।
Edited By : Ankit Piplodiya