Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणबीर और श्रद्धा कपूर साथ आएंगे नजर, फिल्म के टाइटल के इनीशियल्स 'TJMM' से उठा पर्दा

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणबीर और श्रद्धा कपूर साथ आएंगे नजर, फिल्म के टाइटल के इनीशियल्स 'TJMM' से उठा पर्दा

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (12:42 IST)
लव रंजन को फिल्म निर्माण के अपने अलग तरीके के लिए जाना जाता है, जो सामाजिक चीजों से जुड़े होने के साथ ह्यूमर से भरपूर रहता है। ऐसे में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की सुपर फ्रेश जोड़ी स्टारर फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ ना जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी आने वाली इस फिल्म के टाइटल को लेकर दर्शकों को अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया है। 

 
हालांकि जहां वह आखिरकार फिल्म के टाइटल का खुलासा करने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ टाइटल रिवील करने से पहले उन्होंने फिल्म के टाइटल के स्टार्टिंग लेटर्स के साथ एक टीज़र जारी किया हैं, जिसने इंटरनेट को हलचल पैदा कर दी है। 
ऐसे में फिल्म के नाम से जुड़ी जो एक चीज लोगों के सामने आई है वह फिल्म के इनीशियल्स है जो 'TJMM' है और जिसे लेकर अब सभी सोच में पड़ गए है कि आखिर इसका मलबत क्या हो सकता है।
 
फिल्म के फ्लोर पर आने के बाद से इसे लेकर उत्साह बहुत अधिक है। जबकि फिल्म का टाइटल शूरू से ही सीक्रेट रहा है, जाहिर सी बात इसे लेकर लोगों में जिज्ञासा भी बहुत है। ऐसे में अब जब फिल्म के टाइटल के खुलासे का समय करीब आ चुका है तो नेटिजन्स अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म का नाम वास्तव में क्या है।
 
लव रंजन की फिल्मों को दिलचस्प और शानदार शीर्षक के लिए जाना जाता है, चाहे वह प्यार का पंचनामा हो या सोनू के टीटू की स्वीटी और लगता है आगे भी यह परंपरा जारी रहने वाली है।
 
फिल्म 'TJMM' का निर्देशन लव रंजन द्वारा किया गया हैं, वहीं फिल्म लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत है। यह 8 मार्च 2023 को होली के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक उत्सव के रूप में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एकता कपूर ने 'फ्रेडी' की सफलता के बाद दी शानदार सक्सेस पार्टी