Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुपर 30 का बेमिसाल एक साल : रितिक रोशन बोले- इस फिल्म की सफलता किसी भी अन्य फिल्म से....

हमें फॉलो करें सुपर 30 का बेमिसाल एक साल : रितिक रोशन बोले- इस फिल्म की सफलता किसी भी अन्य फिल्म से....
, रविवार, 12 जुलाई 2020 (15:19 IST)
गणित प्रतिभा आनंद कुमार पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' ने अपनी रिलीज़ का एक साल पूरा कर लिया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता रितिक रोशन ने अपनी भूमिका और अपने अपरंपरागत प्रदर्शन के लिए जमकर तालियां बटोरी थी और आज एक साल बाद उनकी बीती यादें ताज़ा हो गईं है।

 
रितिक रोशन ने कहा, विश्वास नहीं होता कि एक साल हो गया है। मेरे लिए, सुपर 30 की सफलता मेरी अन्य फिल्मों की सफलता की तुलना में अधिक संतोषजनक है। आनंद कुमार बनने से लेकर कैमरे के सामने आने तक का मेरा सफर बेहद ख़ास था। बॉडी लैंग्वेज पर पकड़ बनाने, बारीकियों को सीखने और उसके लिए बदलाव लाने की प्रक्रिया के बारे में सोच कर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है।
रितिक रोशन, जो अपने विश्वस्तरीय अच्छे लुक्स और ग्लैमरस व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने बिहार से आए गणित शिक्षक की भूमिका निभाने के लिए एक गज़ब का ट्रांसफॉर्मेशन धारण किया था।
 
यह भूमिका पूरी तरह से उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर थी और कईयों ने उन्हें फिल्म न करने की सलाह भी दी थी। लेकिन समय-समय पर खुद को चुनौती देने वाले अभिनेता ने इस चुनौती से भी हाथ मिलाया और पर्दे पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को आश्चर्यचंकित कर दिया।
 
webdunia
रितिक ने फिल्म में खुद को इतनी अच्छी तरह से ढाला कि कुछ मिनट के लिए, लोग भूल गए कि स्क्रीन आनंद कुमार नहीं बल्कि पर रितिक रोशन है। यही वजह है कि रितिक रोशन को अपने शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन के लिए हर एक क्रिटिक द्वारा सरहाया गया था।
 
पिछले साल रिलीज़ हुई इस फिल्म के मात्र दो महीने बाद, उन्होंने 'वॉर' के साथ स्क्रीन पर वापसी की थी, जिसमें अभिनेता ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक बच्चन ने 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' में की अमित साध के दमदार अभिनय की सरहाना