बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है। बिहार के विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार की यह बायोपिक फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है जिसकी वजह जानकर आप खुश हो जाएंगे।
दरअसल, सुपर 30 के निर्माताओं ने इसे और अधिक व्यापक रूप देने के लिए फिल्म में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है साथ ही फिल्म के लीड हीरो की जिंदगी की कहानी पर एक बार फिर से मूल्यांकन करने का फैसला किया है।
मेकर्स का कहना है कि वे फिल्म में आनंद कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ और पहलू जोड़ना चाहते हैं। जो काफी दिलचस्प हैं और फिल्म को और भी बेहतरीन बनाएंगे। जिसके लिए कुछ और सीन शूट किए जाएंगे। क्योंकि आनंद कुमार महज एक महान गणितज्ञ ही नहीं है। उनके व्यक्तित्व के कई पहलू हैं जिन्हें इससे पहले कभी उनकी बायोपिक में एक्सप्लोर नहीं किया गया।
आनंद कुमार का कहना हैं कि उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ घटनाएं फिल्म में जोड़ी जानी चाहिए। जैसे उनकी आलोचनाएं और उनके भाई पर किया गया हमला और दोस्तों-दुशमनों के किस्से। उनका कहना है कि मेरे कई सारे दुश्मन है, जैसे कि हर सफल आदमी के होते है। लेकिन मेरे पास कई सारे शुभचिंतक भी है जो मेरे दुश्मनों से कहीं ज्यादा है। इसलिए मैं चाहता हूं कि ये सब फ़िल्म में दिखाया जाए।
फिल्म के हीरो रितिक रोशन भी फिल्म में इस बदलाव के लिए सहमत है। प्रोफेसर आनंद कुमार ने वर्ष 2001 में सुपर-30 की स्थापना की और गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं। सुपर 30 में कुल 30 बच्चो का सेलेक्शन होता है।