Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 3 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देगी दस्तक

ट्रेलर के साथ-साथ इस सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Web Series Maharani 3

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (18:25 IST)
Maharani 3 Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' के दोनों सीजन को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज में हुमा की एक्टिंग की क्रिटिक्स और दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। 'महारानी' सीरीज में हुमा कुरैशी रानी भारती का किरदार निभाती नजर आती हैं। 
 
वहीं अब हुमा कुरैशी 'महरानी' के सीजन 3 के साथ वापस लौटने वाली हैं। मेकर्स ने 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सीजन 3 में रानी भारती के जेल से बाहर आने और फिर राजनीति में संघर्ष को दिखाया जाएगा। ट्रेलर के साथ-साथ इस सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत जेल से होती हैं। अब रानी भारती अनपढ़ नहीं रही हैं उनके हाथ में किताब आ गई है। इस बात से भीमा काफी नाराज है। वह जेल में जाकर ताने मारता है कि वो ग्रेजुएशन और पीएचडी भी कर सकती हैं, क्योंकि 15-20 साल तो जेल में ही गुजरेंगे। 
 
ट्रेलर में रानी भारती की सत्ता में वापसी और जेल से वापस बाहर आने की जद्दोदहज भी दिखाई गई है। वहीं इस बार राजनीति की आंच उनके बच्चों तक भी पहुंचती है। ट्रेलर में हुमा कई दमदार डायलॉग बोलती दिख रही हैं। हुमा कहती हैं, 'बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं।' समझदार लोग दिमाग चलाते हैं।'
 
'महारानी 3' में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, अनुजा साथे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह नजर आने वाले हैं। 'महारानी 3' सोनी लिव पर 7 मार्च को रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Yodha का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा