Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉडी शेमिंग पर बोलीं जरीन खान, 'चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं, अपनी हड्डियां नहीं काट सकती'

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉडी शेमिंग पर बोलीं जरीन खान, 'चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं, अपनी हड्डियां नहीं काट सकती'
, बुधवार, 27 नवंबर 2019 (18:02 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अकसर अपने वजन के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आती रही हैं। अब एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है जो उनकी बॉडी और लुक्स का मजाक उड़ाते हैं। जरीन ने यह भी कहा कि करियर के शुरूआती दौर में मिली असफलताओं ने उन्हें मजबूत बना दिया है।
 


जरीन ने कहा, “मेरे आसपास के लोगों ने अपने कमेंट्स से मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया। स्कूल में जब भी कोई स्टूडेंट मुझे मेरे वजन के कारण बुली करने की कोशिश करता था, तो मैं उसे मुंहतोड़ जवाब देती थी। फिर कुछ समय बाद वो सब चुप हो गए। इसलिए मुझे लगता है कि हमें ऐसे लोगों को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि वो सब नेगेटिव लोग होते हैं। मैं एक चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं और मैं अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती।”
 


2010 में सलमान खान के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान पर उनकी बॉडी को लेकर तो कई कमेंट्स किए ही जाते रहे हैं, वहीं उनको कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी भी कहा जाता है। इन सभी कमेंट्स से वो बहुत दुखी हैं।
 


जरीन ने कहा, “बचपन में मुझे कहा जाता रहा कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं। फिर फिल्मों में काम किया, तो लोगों ने कहा कि मैं एक एक्ट्रेस (कैटरीना कैफ) की तरह दिखती हूं। मेरा एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था। पहले मैं एक खोई हुई इंसान की तरह थी, बाद में मेरे लुक्स और मेरी बॉडी को लेकर किए गए कमेंट की वजह से मेरा दम घुटने लगा।”
 

अपने काम पर खुशी जताते हुए जरीन ने कहा, “इस वक्त जिस तरह का काम मुझे मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूं, और मैं अपने आपको सिर्फ हिंदी सिनेमा तक नहीं समेटना चाहती। मुझे समझ नहीं आता कि क्यों एक तरफ हम कहते हैं कि हम एक ही दुनिया के लोग हैं, लेकिन जब रिजनल सिनेमा की बात आती है तो हम उसको तंग नजरिये से देखते हैं। मुझे तमिल, तेलगू और पंजाबी फिल्मों से कई इंट्रस्टिंग ऑफर्स मिल रहे हैं।”
 


बता दें कि हाल ही में जरीन खान को पेट के स्ट्रेच मार्क्स दिखाने की वजह से यूजर्स ने ट्रोल किया था, लेकिन जरीन खान ने इस बात का करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, जिन लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर मेरे पेट को क्या हुआ है, ये उनके लिए है। यह एक ऐसे व्यक्ति का नेचुरल पेट है जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटा लिया हो। यह ऐसा ही दिखता है, जबकि इसे न तो फोटोशॉप किया है और न ही किसी तरह का ऑपरेशन किया गया है। मैं उनमें से हूं जो सच में यकीन रखती हूं। इसे कवर करने के बजाय गर्व के साथ मैंने अपनी खामियों को गले लगाया है।
 


वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो जरीन खान जल्द ही फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में अंशुमन झा के साथ नजर आने वाली है। इस फिल्म के मुख्य किरदार गे और लेस्बियन हैं। इस फिल्म ने दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में बेस्ट फिल्म ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता है। ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर ने दो बार ठुकराया था सैफ अली खान का प्रपोजल, एक्ट्रेस ने बताया दिलचस्प किस्सा