Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस 13 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन से ऑन एयर होगा सलमान खान का शो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 13
टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। खबरों के अनुसार 'बिग बॉस 13' 29 सितंबर से ऑन एयर होगा। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन शो को होस्ट करने वाले हैं।


खबरों के अनुसार यह शो तकरीबन 15 सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद 12 जनवरी, 2020 के आसपास इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। बिग बॉस शो अपने फैंस के लिए हर बार कुछ नया फॉर्मेट लेकर आता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। 
 
webdunia
चर्चा है कि जैसे पिछली बार विचित्र जोड़ी का अलग फॉर्मेट लेकर आया गया था उसी प्रकार से इस बार की थीम हॉरर रखी जाएगी। वहीं खबर ये भी आ रही है कि इस नए सीजन में अब कॉमनर्स नहीं होंगे बल्‍कि केवल सेलेब्रिटी ही होंगे जो घर में मनोरंजन करेंगे। कॉमनर्स को ड्रॉप करने फैसला पिछले साल बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद लिया गया है।

खबर है कि सलमान की हीरोइन जरीन खान इस बार बिग बॉस 13 का हिस्सा हो सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के एक्टर करण पटेल भी इस सीजन बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं।
 
'बिग बॉस 13' के लिए मेकर्स ने इसबार नई लोकेशन फाइनल की है। बताया जा रहा है कि टीम ने गोरेगांव फिल्म सीटी में अपना सेट बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सलमान खान जल्द ही अपनी फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग मुंबई में शुरू करने वाले हैं और उनके पास अलग-अलग जगह पर शूटिंग करने का वक्‍त नहीं होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी दाल-चावल की तरह है: अदा खान