Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद है जो बदलाव लाते हैं : ताहिर राज भसीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद है जो बदलाव लाते हैं : ताहिर राज भसीन

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (17:08 IST)
'ये काली काली आंखें' सीजन 2 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, ताहिर राज भसीन अब नेटफ्लिक्स की आगामी रहस्यमयी थ्रिलर में नजर आने वाले हैं। अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर ताहिर काफी उत्साहित है। 
 
अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर ताहिर कहते हैं, मुझे हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद है जो कुछ नया और अलग करने की कोशिश करते हैं। यह थ्रिलर-मिस्ट्री वेब सीरीज हर उस चीज़ से भरपूर है, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी और हर मोड़ पर चौंका देगी।
 
webdunia
उन्होंने अपने निर्माता और निर्देशक का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और मेरे निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा जैसे दिग्गजों ने मुझे अपनी इस जबरदस्त कहानी के लिए उपयुक्त समझा। मैं उनके काम का हमेशा से फैन रहा हूं, और उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। 
 
उन्होंने कहा, इस सीरीज में इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कलाकार भी पहली बार साथ आ रहे हैं, और मैं उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि हम सेट पर एक बेहतरीन रचनात्मक तालमेल बना पाएंगे और इस कहानी को जीवंत कर सकेंगे।
 
ताहिर ने आगे कहा, नेटफ्लिक्स के साथ मेरा पिछला प्रोजेक्ट ‘ये काली काली आंखें’ जबरदस्त हिट रहा था और इस शो की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। ऐसे में दर्शकों की इस नई वेब सीरीज से भी बड़ी उम्मीदें होंगी, और मुझे पूरा भरोसा है कि यह रहस्यमयी कहानी उन्हें पूरी तरह से बांधे रखेगी।
 
यह शो बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस अल्केमी प्रोडक्शंस के तहत बनाया जा रहा है। इसे रंग दे बसंती और उंगली जैसी फिल्मों के लेखक-निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा ने लिखा और निर्देशित किया है। नेटफ्लिक्स की इस जबरदस्त थ्रिलर में परिणीति चोपड़ा और जेनिफर विंगेट के साथ सोनी राजदान, हरलीन सेठी, अनुप सोनी, सुमीत व्यास और चैतन्य चौधरी जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आश्रम सीजन 3 की पम्मी की मासूमियत हमेशा उसकी ताकत थी : अदिति पोहनकर