Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगस्त से खुल सकते हैं सिनेमाघर, I&B मंत्रालय ने की सिफारिश

हमें फॉलो करें अगस्त से खुल सकते हैं सिनेमाघर, I&B मंत्रालय ने की सिफारिश
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (13:04 IST)
Photo : Twitter
कोरोना वायरस के कारण देशभर में सिनेमाघर पिछले चार महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़े हैं। इसके चलते कई बड़ी फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया है। इससे सिनेमाघरों के जरिए अपना परिवार चलाने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

 
अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि देश भर के सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने की अनुमति दी जाए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने सीआईआई मीडिया समिति के साथ शुक्रवार को बातचीत की।
खरे ने कहा, गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला इस पर अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने 1 अगस्त से या 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को दोबारा से खोलने की सिफारिश की है। इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग के नियम और पहली रॉ में अल्टरनेट सीट और अगली रॉ खाली रखने का फॉर्मूला भी दिया गया है।
 
उन्होंने कहा, मंत्रालय ने दो मीटर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत सिनेमाघरों को खोलने के लिए सिफारिश की है। हालांकि वह अभी इसकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है।
 
सिनेमाघरों के मालिक भी इस बैठक के दौरान मौजूद थे। उनका कहना है कि यह फॉर्मूला अनुचित है और इससे ऑडिटोरियम की 25 प्रतिशत क्षमता ही रहेगी। यह सिनेमाघर बंद रहने से भी ज्यादा खराब है।
 
बता दें कि सिनेमाघरों के बंद रहने की वजह से अमिताभ बच्चन और आयु्ष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' और सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसके अलावा कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'