Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के बीच दिखेगी जबरदस्त जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sarzameen Movie Trailer

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (17:25 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में इब्राहिम ने काजोल और पृथ्वीराज के बेटे का रोल निभाया है। ट्रेलर में इब्राहिम का इंटेस लुक देखने को मिल रहा है। 
 
कश्मीर में तेजी से हो रहे उथल-पुथल की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म सरजमीं, विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) पर आधारित है, जो एक सम्मानित सेना अधिकारी है, जो अपने कर्तव्य और व्यक्तिगत बलिदान की अडिग भावना के लिए जाना जाता है। 
 
मीरा (काजोल), एक मजबूत मां और पत्नी के रूप में, परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती है। हरमन (इब्राहिम अली खान) एक युवा व्यक्ति की भूमिका में उबलती हुई तीव्रता लाता है, जो यादों और परेशान करने वाली सच्चाइयों के बीच फंस जाता है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत इब्राहिम अली खान से होती है, जो सेना की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में रिवॉल्वर है। साथ ही वॉइस ओवर सुनाई देता है, 'तुम्हें पता है कुछ घाव ऐेसे होते हैं, जो तब तक नहीं मिटते हैं, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती। 
 
इसके बाद स्क्रीन पर पृथ्वीराज की एंट्री होती है। वह आर्मी की वर्दी पहने अपने ऑफिस में बैठे दिख रहे हैं। पृथ्वीराज के सामने उनका टीनएज बेटा हरमन (इब्राहिम) डरा सहमा खड़ा है। पृथ्वीराज अपने बेटे से पूछते हैं, 'तुमने मारा क्यों नहीं?' पिता से मिली नफरत के साथ बड़ा होकर हरमन एक बेदर्द आतंकी बन जाता है। 
 
ट्रेलर में इब्राहिम अली खान का एक्शन अवतार भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के बीच जबरदस्त फेस ऑफ देखने को मिलेगा। वहीं काजोल एक बार फिर मां के किरदार में लोगों का दिल जीत रही हैं।
 
फिल्म को लेकर काजोल ने कहा, सरजमीन में भावनात्मक गहराई की ज़रूरत थी, जिसने एक कलाकार के तौर पर मुझे वाकई आकर्षित किया। यह भूमिका मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ी हुई थी। मुझे इब्राहिम को इस तरह के जटिल किरदार में जीवंत होते देखकर खुशी हुई और मैं उसके लिए बहुत उत्साहित हूं। 
 
निर्देशक कायोज़ ईरानी ने कहा, सरज़मीन एक निर्देशक के तौर पर मेरी पहली फीचर फ़िल्म है और मुझे इस पर बहुत गर्व है। काजोल मैम, पृथ्वीराज सर और इब्राहिम को निर्देशित करना एक अवास्तविक अनुभव था, उन्होंने अपने किरदारों में इतनी कमज़ोरी लाई और इसने सब कुछ बदल दिया।
 
कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले हीरू यश जौहर, करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, यह फिल्म 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द ट्रेटर्स की विनर बनने के बाद भावुक हुईं उर्फी जावेद, बोलीं- ये सफर आसान नहीं था...