Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द बंगाल फाइल्स के नेवर अगेन USA टूर का दमदार प्रोमो रिलीज, सामने आई प्रीमियर डेट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vivek Ranjan Agnihotri

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (14:20 IST)
विवेक रंजन अग्निहोत्री को भारतीय सिनेमा के सबसे साहसी और बेबाक फिल्ममेकरों में गिना जाता है। अपनी बोल्ड कहानी कहने की शैली और सच को सामने लाने की हिम्मत के लिए मशहूर अग्निहोत्री ने अब तक कई ऐसे विषयों पर फिल्में बनाई हैं जो मेनस्ट्रीम की कहानियों को चुनौती देते हैं और छुपे हुए सच को सामने लाते हैं। 
 
द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स जैसी दो तीखी और असरदार फिल्मों के बाद अब वह अपनी 'ट्रुथ ट्रिलॉजी' के आखिरी और सबसे विस्फोटक चैप्टर 'द बंगाल फाइल्स' के साथ तैयार हैं। जैसे-जैसे द बंगाल फाइल्स अपनी रिलीज़ के करीब पहुंच रही है, मेकर्स ने एक बड़ा एलान किया है। 
फिल्म की भारत में भव्य रिलीज से पहले इसका इंटरनेशनल प्रीमियर किया जाएगा, जिसकी शुरुआत एक मेगा USA टूर से होगी। हाल ही में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'नेवर अगेन' टूर का एक दमदार प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स और द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर की झलकियां शामिल थीं। 
 
इस वीडियो में अमेरिका के अलग-अलग शहरों में होने वाले प्रीमियर की तारीखें और लोकेशन भी रिवील की गई हैं। नेवर अगेन टूर के तहत द बंगाल फाइल्स का अमेरिका में 10 बड़े शहरों में ग्रैंड प्रीमियर होगा। इसकी शुरुआत 19 जुलाई को न्यू जर्सी से होगी और समापन 10 अगस्त को ह्यूस्टन में होगा। 
 
webdunia
इसके बीच शिकागो, अटलांटा, वॉशिंगटन डीसी, रैले, टैम्पा, फीनिक्स, लॉस एंजेलिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया जैसे प्रमुख शहरों में भी प्रीमियर होंगे। फिल्म को लेकर विदेशों में जबरदस्त उत्साह है, जिसके चलते विवेक रंजन अग्निहोत्री को कई इंटरनेशनल प्रीमियर के लिए आमंत्रण मिल रहे हैं। 
 
अपनी बेबाक और साहसी कहानी कहने के अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले अग्निहोत्री द बंगाल फाइल्स में एक और दबी हुई सच्चाई को सामने लाने वाले हैं, उसी तीखे और निर्भीक अंदाज़ में, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस फिल्म को उन्होंने खुद लिखा और डायरेक्ट किया है, वहीं इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा की तरफ से प्रेज़ेंट की जा रही है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े धमाके की तैयारी में श्रीलीला! महबूब स्टूडियो में हुई स्पॉट