Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल के लिए आईएमडीबी ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल के लिए आईएमडीबी ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (14:44 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, ने अपने तीन दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक आइकॉनिक फिल्में दी हैं। उनके इसी लेजेंडरी कॉन्ट्रिब्यूशन को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' आयोजित किया जा रहा है, जहां उनके सिनेमैटिक जादू को फिर से जीने का मौका मिलेगा। 
 
इस सेलिब्रेशन में आईएमडीबी भी शामिल हुआ है, जिसने आमिर की सबसे ज्यादा रेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें फेस्टिवल में देखा जा सकेगा। खास बात ये है कि आमिर की 10 फिल्मों को आईएमडीबी में 8+ रेटिंग मिली है।
 
webdunia
आईएमडीबी ने कैप्शन में लिखा, 'सिनेमा का जादूगर- आमिर खान फिल्म फेस्टिवल' के तहत 14 से 27 मार्च तक उनकी 22 फिल्में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। तो चलिए, नज़र डालते हैं आईएमडीबी पर आमिर की टॉप 10 हाईएस्ट-रेटेड फिल्मों पर! 
आईएमडीबी की लिस्ट में फिल्म 3 इडियट्स रेटिंग्स-8.3, तारे जमीन पर रेटिंग्स-8.3, दंगल रेटिंग्स-8.3, पीके रेटिंग्स- 8.1, लगान रेटिंग्स-8.1, रंग दे बसंती रेटिंग्स-8.1, सरफरोश रेटिंग्स-8.1, जो जीता वही सिकंदर रेटिंग्स-8.1, दिल चाहता है रेटिंग्स-8.0 और अंदाज अपना अपना रेटिंग्स-8.0 शामिल हैं।
 
'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' फेस्टिवल देशभर के पीवीआर आईनॉक्स थिएटर्स में हो रहा है, जहां फैंस को बड़े पर्दे पर आमिर की आइकॉनिक परफॉर्मेंसेज दोबारा देखने का मौका मिल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म की कहानी से लेकर अभिषेक बच्चन की कास्टिंग तकल रेमो डिसूजा ने बी हैप्पी को लेकर की खुलकर बात