पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल में कांटे की टक्कर थी और माना जा रहा था कि इन दोनों में से ही विजेता बनेगा। और ट्रॉफी पर पवनदीप ने अपना कब्जा जमाया। अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शन्मुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पवनदीप ने अपने नाम कर ली।
पवनदीप के विजेता बनने पर अरुणिता के फैंस निराश हैं। सोशल मीडिया पर वे कह रहे हैं कि अरुणिता को विजेता बनना था या दोनों को संयुक्त विजेता बनना था। एक फैंस ने कहा कि लोगों ने जीती हो ट्रॉफी तो क्या हुआ, तुमने तो दिलों को जीता है।
पवनदीप के जीतने के बाद अरुणिता ने उनसे क्या कहा? इस बारे में पवनदीप का कहना है कि ज्यादा बात तो नहीं हो पाई, लेकिन अरुणिता ने उन्हें congratulations कहा। अरुणिता भले ही विजेता नहीं बन पाई हो, लेकिन वे इस बात से बेहद खुश हैं कि पवनदीप ने यह खिताब जीता है।
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। वह पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं। पवनदीप के दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पिता भी मशहूर सिंगर हैं। शो में दूसरे स्थान पर अरुणिता कांजीलाल और तीसरे स्थान पर सायली कांबले रही हैं। वहीं चौथे स्थान पर मोह्म्मद दानिश रहे। इसके बाद निहाल तारो और शन्मुख प्रिया क्रमश: पांचवे और छठे स्थान पर रहे।
पवनदीप के बारे में एक खास बात यह है कि वे एक अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ एक अच्छे ड्राइवर भी हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वे बस चला रहे हैं। बैकग्राउंड में गदर फिल्म का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' चल रहा है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।