Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 12 : करण जौहर ने शन्मुख प्रिया को बताया देश की नई सुनिधि चौहान

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 12 : करण जौहर ने शन्मुख प्रिया को बताया देश की नई सुनिधि चौहान
, शनिवार, 7 अगस्त 2021 (15:33 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' इस वीकेंड अपने दर्शकों के लिए सेमी फाइनल एपिसोड लेकर आ रहा है, जो आपकी शाम को यादगार बना देगा। 

 
जाने-माने फिल्मकार करण जौहर की मौजूदगी में टॉप 6 फाइनलिस्ट्स करण जौहर स्पेशल थीम वाले इस एपिसोड में मंच पर धूम मचाने को तैयार हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट शन्मुख प्रिया, 'कुर्बान हुआ' और 'लव यू जिंदगी' जैसे गानों पर जोश से भरी परफार्मेंस देंगी और सेट पर मौजूद करण जौहर समेत सभी लोगों का दिल जीत लेंगी।
 
webdunia
इस गाने के दौरान उसकी प्रतिभा देखकर हैरान करण जौहर ने कहा, ओ माय गॉड! इसे कहते हैं कि मैंने अभी-अभी एक बोनाफाइड रॉकस्टार देखा। जिस तरह से आपने कुर्बान हुआ गाया, वो बेमिसाल है। इस गाने में परफेक्ट रॉक बीट्स और बहुत-सी एनर्जी है। यू रॉक गर्ल! मंच पर आपका जोश जबरदस्त था। आप इस देश की नई सुनिधि चौहान हैं।
 
अपनी खुशी जाहिर करते हुए शन्मुख प्रिया ने कहा, करण‌ सर के सामने परफॉर्म करना सपना सच होने जैसा है। वो एक बढ़िया इंसान हैं और उनसे मिली तारीफों ने मेरा हौसला बढ़ाया है। इतने बड़े शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं यहां मौजूद सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को इन लोगों ने किया प्रेरित