Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जी कॉमेडी शो : संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की मिमिक्री देख हंस-हंसकर लोटपोट हुईं तब्बू

Advertiesment
हमें फॉलो करें जी कॉमेडी शो : संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की मिमिक्री देख हंस-हंसकर लोटपोट हुईं तब्बू
, शनिवार, 7 अगस्त 2021 (12:44 IST)
एक ओर, जहां अब भी भारत पर महामारी का खतरा मंडरा रहा है, वहीं जी टीवी अपने नए रियलिटी शो, 'जी कॉमेडी शो' के जरिए अपने दर्शकों का तनाव दूर करके उनका मूड ठीक करने का प्रयास कर रहा है। जहां इस शो के पहले एपिसोड ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ खिलखिलाकर हंसने और अपना तनाव दूर करने का मौका दिया, वहीं इस वीकेंड बॉलीवुड अदाकारा तब्बू अपने खास अंदाज में नजर आएंगी। 

 
तब्बू इस शो में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी, लेकिन वो अकेली मेहमान नहीं थीं। शूटिंग के दौरान जी कॉमेडी शो ने उन लोगों को भी हंसी का डोज़ दिया, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। वे कोई और नहीं बल्कि मुंबई के डब्बावाले हैं, जो कोविड-19 महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
 
जहां इस शो के 11 कॉमेडियन्स अपने मजेदार एक्ट्स परफॉर्म करेंगे, वहीं इस शो की लाफिंग बुद्धा फराह खान अपनी हाजिरजवाबी से उन्हें खूब गुदगुदाएंगी। इस दौरान सभी मेहनती डब्बावाले बेहद खुशनुमा अंदाज में ‘हंसी ऑन, स्ट्रेस गॉन‘ के मूड में नजर आएंगे। हालांकि वो संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा थे, जिन्होंने क्रमशः संजय दत्त और कंगना रनौत की मिमिक्री करके तब्बू समेत सभी को खूब गुदगुदाया।
 
webdunia
जब संकेत और सुगंधा परफॉर्म कर रहे थे तो उनकी कॉमिक टाइमिंग, उनके जोक्स और बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री ने डब्बावालों, फराह, तब्बू और बाकी कलाकारों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। संकेत फिल्म ‘वास्तव‘ के संजय दत्त की तरह सफेद कुर्ता पजामा पहने थे और उन्होंने बखूबी बाबा की नकल उतारी। संकेत बार-बार शादी के लिए तब्बू का हाथ मांगते रहे। हालांकि वो तब्बू को रिझाने में तो नाकाम रहे, लेकिन उन्हें जमकर हंसाने में वाकई कामयाब हो गए। दूसरी ओर, सुगंधा ने ककंगना का फिल्म क्वीन वाला अवतार लिया और लंदन जाने की तैयारी में एयरपोर्ट पर इंतजार करती नजर आईं। इस मजेदार एक्ट के दौरान वो एक सहयात्री से लड़ पड़ती हैं, जिसकी भूमिका चित्राशी ने निभाई और एक रिपोर्टर को इंटरव्यू देती हैं, जिसके रोल में पुनीत जे. पाठक नजर आए। 
 
सुगंधा ने अपने लहजे और हाव-भाव से इस एक्ट को बड़ा मजेदार बना दिया। कुल मिलाकर, यह एक शानदार एक्ट था, जिसे देखकर सभी लगातार हंसते रहे। तब्बू और फराह तो इस एक्ट पर फिदा हो गईं। इस एक्ट के बाद फराह ने बताया, मैं कहना चाहूंगी कि आप अपनी फील्ड में उतनी ही टैलेंटेड हैं, जितनी कंगना अपनी फील्ड में है। सभी इस एक्ट को सेंस ऑफ ह्यूमर के तौर पर लें, और मैं कहना चाहूंगी कि यह एक्ट बड़ा फनी था। आप बहुत गिफ्टेड हैं। मैं बिल्कुल नहीं समझ पाई कि आप इतना सबकुछ याद कैसे रखती हैं और अपने एक्ट में इतने बढ़िया तरीके से परफॉर्म करती हैं। मैं तो आपकी फैन हो गई!
 
webdunia
तब्बू ने कहा, यह एक्ट सुपर था। फराह मुझे आपके और आपके शानदार एक्ट के बारे में बताती रहती थीं, लेकिन अब मैंने इसे देख भी लिया है। यह वाकई सुपर है।
 
जहां संकेत और सुगंधा की मिमिक्री दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेगी, वहीं आप भी इस वीकेंड के एपिसोड में सभी आर्टिस्ट्स के कॉमिक एक्ट्स देखना ना भूलें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज