Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 14 : संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त को किया याद, बोले- उनकी बात सुनी होती तो...

संजय दत्त ने बताया कि मां नरगिस उन्हें अपने साथ समय बिताने के लिए कहती थीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 14 : संजय दत्त ने मां नरगिस दत्त को किया याद, बोले- उनकी बात सुनी होती तो...

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (15:04 IST)
  • शो में मां को याद कर भावुक हुए संजय दत्त
  • बोले- हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं
  • मां के साथ में पर्याप्त समय नहीं बिताया
Sanjay Dutt remembers mother Nargis: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 'इंडियन आइडल सीज़न 14' का एक खास एपिसोड 'सेलिब्रेटिंग संजय दत्त' प्रसारित होगा। संजय दत्त, ढोल-ताशा के बीच शो में शानदार एंट्री करेंगे और प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत खूबसूरत परफॉर्मेंस का मजा लेंगे। वह मनोरंजन जगत में अपने समय की दिलचस्प बातें भी साझा करेंगे, साथ ही अपने माता-पिता की यादें भी साझा करेंगे।
 
कोलकाता की प्रतियोगी अनन्या पाल वर्ष 1991 की फिल्म साजन के गाने 'तू शायर है मैं तेरी शायरी', 1986 की फिल्म जीवा से 'रोज़ रोज़ आंखों तले' और 1984 की फिल्म ज़मीन आसमान से 'ऐसा समां ना होता' पर प्रस्तुति देंगी। उनकी परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर, फिल्म 'साजन' में 'शायर' की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त ने शायराना अंदाज में अनन्या की तारीफ करते हुए कहा, दिल करता है कि सुनता ही जाऊं, ऐसी प्यारी आपकी आवाज़ है।
जज श्रेया घोषाल ने संजय दत्त से उनके पिता, दिवंगत सुनील दत्त के साथ उनके रिश्तों के बारे में बताने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने कहा, मैं बस इतना कह सकता हूं कि कभी-कभी, हम अपने माता-पिता को हल्के में लेते हैं, यह मानते हुए कि वे ऐसा करेंगे, हमेशा हमारे लिए मौजूद रहेंगे।
 
संजय दत्त ने कहा, लेकिन मेरी मां ने मुझसे जो कुछ कहा था वो अब मेरे दिमाग में आता है। वो मुझसे कहती थी कि मैं उनके साथ समय बिताऊं, उनके साथ बैठूं, क्योंकि वो नहीं जानती थी कि वह कब चली जाएगी, और मुझे पछतावा है कि मैंने उनके साथ में पर्याप्त समय नहीं बिताया। अब, मुझे लगता है कि यदि मैंने उनकी बात सुनी होती और दिन में उनके साथ कुछ घंटे बिताए होते, तो शायद आज मुझे यह एहसास नहीं होता।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को मिला सरप्राइज, 'फाइटर' से एक्ट्रेस का बीटीएस वीडियो आया सामने