Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईबीडी 2 : कंटेस्टेंट गौरव ने बताया साथी प्रतियोगी कैसे कर रहे फिनाले की तैयारी

हमें फॉलो करें आईबीडी 2 : कंटेस्टेंट गौरव ने बताया साथी प्रतियोगी कैसे कर रहे फिनाले की तैयारी
, शनिवार, 1 जनवरी 2022 (10:51 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के आगामी वीकेंड के एपिसोड फैंस और दर्शकों के लिए समान रूप से मस्ती भरे होंगे। शनिवार का एपिसोड 'रेस टू फिनाले' का स्वागत करेगा, जिसमें टॉप 8 प्रतियोगियों द्वारा कुछ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी जाएगी।

 
रविवार का एपिसोड मोहल्ला स्पेशल होगा, जिसमें देश को इस सीज़न के 'बेस्ट 5' प्रतियोगी मिलेंगे, जो इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी जीतने और इस सीज़न का 'बेस्ट का नेक्स्ट अवतार' बनने के लिए अपने डांस का जलवा दिखाएंगे।
 
प्रतियोगी गौरव सरवन न केवल अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए बल्कि अपने 'पोल खोलने' वाले हुनर के लिए भी जाने जाते हैं। अब जबकि फिनाले करीब है, तो ज़ाहिर तौर पर प्रतियोगी एक बड़े शो के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।
 
webdunia
जजों और दर्शकों को जानकारी देते हुए गौरव बताते हैं कि कैसे हर कोई अलग-अलग तरीकों से मुकाबले की तैयारी कर रहा है। गौरव ने बताया, ज़मरूद भैया ने तनाव में ज्यादा खाना शुरू कर दिया है, सौम्या प्रैक्टिस करते हुए खुद को उत्साहित रखती हैं और आकाश भैया अब शांत और संतुलित हो गए हैं और सिर्फ डांस करने और अपने कौशल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
 
इसके अलावा, गौरव के पिता की तस्वीर दिखाते हुए, होस्ट मनीष पॉल ने सभी को बताया कि जहां गौरव आयुष्मान खुराना से लेकर धर्मेंद्र जी तक शो के हर मेहमान से बॉडी-बिल्डिंग का सबक लेने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं उनके लिए असली प्रेरणा उनके फिट और फैब पिता होने चाहिए। गौरव के पिता की जवानी की तस्वीर देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
 
ये कहने की जरूरत नहीं है कि गौरव ने कोरियोग्राफर 'रूपेश' के साथ एक असाधारण एक्ट किया, जिस पर उन्हें हमारे ईएनटी स्पेशलिस्ट्स यानी मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस से किस गन से लाखों किसेस, सजदा और चुमेश्वरी जैसी तारीफें मिल रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड 2021: इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां, कोई कपल बना शादी के सालों बाद माता-पिता