Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब Bear Grylls ने अक्षय कुमार को पिलाई Elephant Poop Tea, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- देखें Video

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब Bear Grylls ने अक्षय कुमार को पिलाई Elephant Poop Tea, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- देखें Video
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (17:42 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो के होस्‍ट बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर और मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि बियर ग्रिल्स, अक्षय को हाथी की पूप यानि मल की चाय पिलाते दिख रहे हैं।

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते लुए लिखा, “मुझे पता था कि इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स कड़ी चुनौतियां वाला होगा। लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे ‘Elephant Poop Tea’ पिलाकर हैरान कर दिया था। क्या दिन था।”



वीडियो की शुरुआत एक घने जंगल से होती है। अक्षय कुमार एक हेलीकॉप्टर से पर उतरते दिखाई देते हैं। अक्षय उसके बाद बियर ग्रिल्स के साथ अपने आगे के एडवेंचरस सफर पर निकलते हैं। इस दौरान वह पानी में तैरते हैं, रस्सी पर लटकते हैं, खतरनाक जानवरों का सामना करते हैं। बेयर यहीं नहीं रुकते, वे अक्षय को हाथी की पूप की चाय पिला देते हैं। वहीं, बेयर खुद चुपके से अपनी चाय फेंक देते हैं।

‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ का ये स्पेशल एपिसोड 11 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजकुमार राव को गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- शुक्रिया मुझे ये बताने के लिए...