Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयरा खान-नूपुर शिखरे ने उदयपुर में की व्हाइट वेडिंग, वायरल हुई तस्वीरें

कोर्ट मैरिज के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयरा खान-नूपुर शिखरे ने उदयपुर में की व्हाइट वेडिंग, वायरल हुई तस्वीरें

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (11:12 IST)
  • 3 जनवरी को कपल ने की थी रसिस्टर्ड वेडिंग
  • 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे आयरा-नूपुर
  • आयरा के जिम ट्रेनर हैं नूपुर शिखरे 
Ira Khan Nupur Shikhare White Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी का जश्न बीते काफी समय से चल रहा है। आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी। अब कपल ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की।
 
webdunia
दोनों की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस खास मौके पर आयरा ने मेसी स्लीव्स और ब्रॉड कफ्स के साथ एक भारी कढ़ाई वाला व्हाइट वेडिंग गाउन कैरी किया था। आयरा ने अपने लुक को बालों का जूड़ा और सफेद फूलों वाले हेयरबैंड से कम्प्लीट किया था। 
 
webdunia
वहीं नूपुर शिखरे व्हाइट शर्ट और मैचिंग बो के साथ बेज कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे। आयरा और नूपुर साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

आयरा और नूपुर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में न्यूली वेड कपल एक दूसरे को लिप लॉक करते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि आयरा और नूपुर ने 22 सितंबर 2022 को सगाई की थी। वहीं 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज के बाद अब कपल ने 10 जनवरी को उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की। इसके बाद 13 जनवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई सेलेब्स शिरकत करेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sunny Deol की 'सफर' के साथी बने Salman Khan, जल्द करेंगे फिल्म की शूटिंग!