बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से रचाई थी। हालांकि 2002 में उन्होंने तलाक ले लिया था। इसके बाद आमिर ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई थी। लेकिन अब आमिर और किरण का भी तलाक हो चुका है।
रीना दत्ता से आमिर के दो बेटे आयरा और जुनैद खान है। वहीं किरण राव से उनका एक बेटा आजाद है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आयरा ने अपने माता-पिता के तलाक को लेकर बात की है। आयरा ने बताया कि पेरेंट्स के तलाक का उनपर क्या असर पड़ा था।
पिंकविला संग दिए इंटरव्यू में आयरा खान ने कहा, उन्होंने हमारे सामने कभी लड़ाई नहीं की और अपने बच्चों के लिए हमेशा एक जॉइंट फ्रंट किया और अपनी तकरार से दूर रखा। सारे मामले के बीच भी एक फैमिली के तौर पर वे एक-दूसरे से प्यार करते थे।
उन्होंने कहा, मुझे लगा कि नहीं, तलाक ऐसा कुछ नहीं हो सकता जो मुझ पर नेगेटिव असर डाल रहा हो। मैं बड़ी हुई और मुझे एहसास हुआ कि किसी चीज के टूटने से रिश्ता सही तरीके से खत्म हुआ। हो सकता है कि ये बेहतरी के लिए खत्म हुआ हो, लेकिन फिर भी कुछ चीजें सही तरीके से खत्म हुईं। इसलिए, एक सही अमाउंट में दर्द होता है जो किसी भी चीज के टूटने से आता है, जिसे मैं एक बच्चे के तौर पर देखने से इनकार करती हूं।
पेरेंट्स के तलाक के बाद उनके मेंटल मेंटल हेल्थ पर क्या असर रहा, इस पर आयरा ने कहा, मैंने अपने डॉक्टर से इस पर चर्चा की है और मैंने सीखा है कि किसी को दोष देने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन जो हुआ उसे कबूल करना अहम है। मेरे पेरेंट्स ने हमें सेफ महसूस कराने में बहुत अच्छा काम किया है कि भले ही वे अलग हो रहे हैं, फिर भी हमें बराबर प्यार किया जाएगा और फैमिली को बराबर प्यार किया जाएगा।