Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन की अदाकारी की मुरीद हुई शबाना आजमी, बताया करियर का बेस्ट काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film I Want to Talk

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 30 नवंबर 2024 (15:36 IST)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' हाल में ही रिलीज हुई है। यह फिल्म न सिर्फ भावनाओं से भरी है, बल्कि अर्जुन सेन की की अद्भुत कहानी को भी खूबसूरती से पर्दे पर लाती है। 20 सर्जरी के बाद भी अर्जुन का जोश और जिंदगी जीने का जुनून फिल्म की खासियत है। 
 
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन की तारीफ खूब हो रही है। हाल ही में शबाना आजमी ने फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की है।
 
शबाना आजमी ने अभिषेक बच्चन की तारीफ इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने अभिषेक के अभिनय को इस फिल्म में उनके करियर का बेस्ट काम बताया है। शबाना ने अपनी पोस्ट में लिखा, शुजीत सरकार की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन का अभिनय उनके करियर का बेस्ट काम है। सच्चाई के साथ कहूं तो मैंने महसूस किया है कि उन्होंने खुद को किरदार में पूरी तरह से ढाल लिया, ‘शाबाश’।
 
फिल्म आई वांट टू टॉक में अभिषेक के अभिनय से महानायक और उनके पिता अमिताभ बच्चन भी काफी गदगद हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने एक्स अकाउंट से अभिषेक की तारीफ की थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना ने पहना डीपनेक ब्लाउज, श्रीवल्ली की अदाएं देख फैंस हुए घायल