Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईशान खट्टर से सिद्धांत चतुर्वेदी तक, शर्टलेस होकर सिल्वर स्क्रीन पर छाए बॉलीवुड के ये नए एक्टर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें bollywood gen z actor

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 15 मई 2025 (17:31 IST)
पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड का परिदृश्य काफी बदल चुका है। अब केवल अभिनय कौशल ही स्टारडम की गारंटी नहीं है। आज के उभरते सितारे जानते हैं कि सफलता की योजना में प्रतिभा के साथ-साथ फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, ज्ञान के साथ-साथ, और सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों के साथ बेहतर जुड़ाव, सफलता की योजना के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है।
 
इन सितारों ने आज की पीढ़ी के साथ उस कनेक्टिंग फैक्टर को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। ये न सिर्फ टैलेंट लेकर आते हैं, बल्कि रिलेटेबल पर्सनालिटी और हॉट बॉडीज़ भी—जो हर तरफ चर्चा में हैं। ये उभरते हुए हार्टथ्रॉब्स अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ अपनी फिटनेस डेडिकेशन और सोशल मीडिया पर 'इंस्टा-वर्थी' बॉडीज़ से फैंस को दीवाना बना रहे हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

ईशान खट्टर
ईशान खट्टर वर्तमान में अपने प्रभावशाली फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ अभिनेताओं की इस नई पीढ़ी के हॉट ट्रेल का नेतृत्व कर रहे हैं। स्पष्ट रूप से एक फिटनेस प्रेमी, ईशान न केवल जिम में कड़ी मेहनत करते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी कड़ी मेहनत को खूब दिखाते हैं।
रोहित सराफ
अपनी बॉय-नेक्स्ट-डोर छवि से मशहूर हुए रोहित सराफ की हालिया फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को चौंका दिया है। अब हर कोई जानना चाहता है कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट में ऐसा क्या है, जिसके लिए उन्होंने अपने स्लिम-फिट लुक को छोड़कर इस ‘एब्स-लूटने’ वाली बॉडी बनाई है। फिटनेस के प्रति उनके समर्पण ने स्पष्ट रूप से उनकी मेहनत साफ दिखती है—और अब यह टोन्ड फिजीक ही उनकी नई पहचान बन रही है।
सिद्धांत चतुर्वेदी
बॉलीवुड में सिद्धांत चतुर्वेदी की यात्रा के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी प्रभावशाली रहा है। वे लगातार खुद को बेहतर बनाते जा रहे हैं—और आज उनके पास नई पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली फिजीक में से एक है।
 
वेदांग रैना
इंडस्ट्री में अपेक्षाकृत नए होने के बावजूद, वेदांग रैना ने पहले ही अपने मॉडल जैसी फिट बॉडी से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार