Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैकी श्रॉफ ने खरीदी चमचमाती रॉयल एनफील्ड, इतनी है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैकी श्रॉफ ने खरीदी चमचमाती रॉयल एनफील्ड, इतनी है कीमत
, गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (16:42 IST)
रॉयल एनफील्ड बाइक का क्रेज आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में जैकी श्रॉफ ने अपने लिए चमचमाती रॉयल एनफील्ड खरीदी है।

 
जैकी श्रॉफ ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है। जैकी ने अपने लिए मिस्टर क्लीन वैरिएंट का चयन किया है, जो पूरी तरह से क्रोम पेंट करके तैयार की गई है। बाइक देखने में काफी शाइनिंग है साथ ही इसका रेट्रो स्टाइल इसे और भी ज्यादा दमदार लुक देता है। 
 
मिस्टर क्लीन पेंट स्कीम की कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक अपनी लाइनअप की सबसे महंगी बाइक है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। 
इस बाइक में क्लिप हैंडलबार, क्रोम फिनिश में फ्यूल टैंक, सीट काउल और बाइक में पीछे की ओर फुट रेस्ट बाइक का रेट्रो होने के साथ स्पोर्टी होने का भी अहसास कराते हैं। साथ ही पॉवरफुल इंजन के कारण यह बाइक काफी अग्रेसिव है।
 
जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' और संजय दत्त स्टारर 'प्रस्थानम' में दिखाई दिए थे। इन दिनों वे सलमान खान अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान हुईं एक्ट्रेस, किया यह ट्वीट