Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Radhe के सेट पर Jackie Shroff को यह कहकर बुलाती थीं Disha Patani

Advertiesment
हमें फॉलो करें Radhe
, रविवार, 9 मई 2021 (15:04 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में दिशा के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। टाइगर और दिशा ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, पर उनकी बॉन्ड‍िंग पूरे बीटाउन में मशहूर है।  

 
फिल्म 'राधे' के सेट पर दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ कई बार मिले। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी ने बताया कि सेट पर दिशा उन्हें क्या कहकर बुलाती थीं। जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि दिशा ने उन्हें सेट पर कैसे संबोधित किया? 'सर, जैकी अंकल या कुछ और?'
 
एक्टर ने बताया कि ज्यादातर लोग मुझे नाम से नहीं बुलाते हैं। जैसे जब दो लोग साथ में होते हैं, वे एक-दूसरे का नाम नहीं लेते रहते हैं, पर जहां तक मुझे याद है वो मुझे कुछ मौकों पर 'सर' कहकर पुकारती थी। अंकल बहुत अलग सा लगता है। मैं आपके पापा का भाई कैसे हो सकता हूं। दोनों के परिवार अलग हैं। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के अलावा फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ भी दिखेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mother's Day 2021 : करिश्मा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन तक - डिजिटल स्क्रीन्स पर मम्मी जिन्होंने प्रभाव छोड़ा