Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्टिंग के बाद सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहीं जैकलीन फर्नांडिस, स्टॉर्मराइडर गाने का टीजर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jacqueliene Fernandez singing debut

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:20 IST)
Jacqueliene Fernandez singing debut : अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस ने अब सिंगिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। जैकलीन ने सिंगल 'स्टॉर्मराइडर' के साथ सिंगिंग की शुरुआत की है। इस गाने को एलए के सहयोग से बनाया गया है।
 
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को गाने का टीज़र दिखाया और पोस्ट को कैप्शन दिया, जिसमें लिखा, 'यह तो बस शुरुआत है #स्टॉर्मराइडर।'
जैकलीन ने अपनी टीम द्वारा साझा किए गए एक प्रेस नोट में संगीत की दुनिया में अपनी शुरुआत के पीछे की प्रेरणा को साझा किया। उन्होंने लिखा, संगीत से भरे घर में पली-बढ़ी हूं, खासकर मेरे पिता के पार्ट-टाइम डीजे होने के कारण मैं छोटी उम्र से ही ध्वनियों के से घिरी हुई थी। 
उन्होंने कहा, हमारा घर विनाइल रिकॉर्ड, सीडी और विभिन्न शैलियों और संस्कृतियों के संगीत से भरा हुआ था। विविध संगीत प्रभावों के इस संपर्क ने संगीत और प्रदर्शन के लिए मेरे जुनून को जगाया है। मेरे लिए, संगीत कहानी कहने और भावनाओं से जुड़ने का एक जरिया है, यही वजह है कि मैंने अपना संगीत लॉन्च करने का फैसला किया। 
 
जैकलीन ने कहा, मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जो श्रोताओं के साथ गहराई से जुड़ जाए, ठीक वैसे ही जैसे मैं जुड़ गई हूं। संगीत हमेशा से मेरी अभिव्यक्ति का तरीका रहा है और अब मैं अपनी आवाज़ और कहानी को दुनिया के साथ साझा कर सकती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक कटआउट ड्रेस में मालविका मोहनन ने दिखाई सिजलिंग अदाएं, हॉट तस्वीरें वायरल