Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन पैक्ड युध्रा की थ्रिल से भरी दुनिया में जाने के लिए हो जाइए तैयार, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्शन पैक्ड युध्रा की थ्रिल से भरी दुनिया में जाने के लिए हो जाइए तैयार, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:37 IST)
yudhra advance booking :एक्शन से भरपूर फिल्म 'युध्रा' रिलीज के लिए तैयार है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी थ्रिलर अपने दमदार ट्रेलर और गानों के साथ खूब चर्चा बटोर रही है। वहीं अब इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है। धमाकेदार एक्शन और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के लिए इस खास मौके से न चूकें। 
 
अब जबकि एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है, तो आप आखिरकार अपनी टिकटें पा सकते हैं। अब समय आ गया है कि आप अपनी सीट रिजर्व करें और इस एक्शन पैक्ड सफर पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। ऐसे में मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रिल से भरा ट्रेलर शेयर किया है। 
इसके साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, #Yudhra के लिए टिक, टॉक, टिक-इट्स अब खुले चुके हैं। नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करें और एयर 99 रुपए में 'युध्रा' की टिकटें पाएं। अभी अपनी टिकटें बुक करें। मिलते हैं फ़िल्मों में! #2DaysToYudhra 
 
20 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली 'युधा' का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है और इसे फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन ने लिखा है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर यह फिल्म एक्शन से भरपूर अनुभव का वादा करती है।
 
webdunia
फिल्म में सिद्धांत ने युध्रा का किरदार निभाया है, जिसपर बदला लेने का जुनून है, जबकि मालविका, निखत का किरदार निभा रही हैं जो कहानी में गहराई और इमोशंस को लाती है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, 'युध्रा' में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजकुमार राव की वजह से रुका अदनान सामी का म्यूजिकल कमबैक!