Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैकलीन फर्नांडीज़ : मैड फेज़ से गुजरी, त्योहार भी मनाए सेट पर

जैकलीन फर्नांडीज लगभग एक साल से लगातार काम कर रही हैं। एक सेट से दूसरे सेट की दौड़ लगा रही हैं। एक्ट्रेस की बात की जाए तो 2021 की सबसे मजबूत लाइनअप उनके ही पास है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैकलीन फर्नांडीज़ : मैड फेज़ से गुजरी, त्योहार भी मनाए सेट पर
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (17:02 IST)
जैकलीन ने एक इंटरव्यू में बताया “एक साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम करना और शूटिंग करना, एक मैड फेज़ रहा है। सभी त्यौहार सेट पर कास्ट और क्रू के साथ मनाए। मैंने पिछले साल के अंत में भूत पुलिस के लिए पहाड़ों में शूटिंग शुरू की थी और फिर सर्कस की शूटिंग के लिए मुंबई का रुख किया। उसके बाद, मैं बच्चन पांडे के लिए राजस्थान गई थी और अब, राम सेतु की बारी है।” 
 
webdunia
 
वह आगे कहती हैं, “मैं फिल्मांकन की हर प्रक्रिया का आनंद ले रही हूं। इन भूमिकाओं को निभाना रोमांचक है क्योंकि प्रत्येक किरदार एक दूसरे से बहुत अलग है और एक से दूसरे में स्विच करना चुनौतीपूर्ण रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो, जहाँ मैं ब्रेक ले सकती थी, लेकिन मेरे दोस्त, परिवार और टीम ने मेरा भरपूर साथ दिया है, जिस वजह से मैं इतना सब करने में सफल रही हूँ।" 
 
webdunia
 
जैकलीन इतनी व्यस्त हो गई हैं कि उन्हें रामसेतु के मुहूर्त शॉट के लिए अयोध्या का सफ़र करना पड़ा, जिस वजह से उन्हें प्रिपरेशन और शूट के बीच सिर्फ एक दिन का गैप मिला था। 
 
जैकलीन जल्द सलमान खान के साथ किक 2, सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस, अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ बच्चन पांडे, रणवीर सिंह के साथ सर्कस और अक्षय कुमार व नुसरत भरत के साथ राम सेतु जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' की रिलीज आगे बढ़ी