Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुईं जैकलीन फर्नांडिस, चादर से खुद को छिपाती आईं नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dabboo Ratnani
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (15:08 IST)
सेलिब्रिटी फोटोग्रॉफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर हर साल सुर्खियों में छाया रहता है। इस कैलेंडर में कई बॉलीबुड सेलेब्स का ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज नजर आता है। डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर से अब तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फोटोशूट सामने आ चुके हैं।

 
अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का फोटोशूट सामने आया है। डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए जैकलीन ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। जैकलीन के इस फोटो को डब्बू रतनानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
 
तस्वीर में जैकलीन फर्नांडिस टॉपलेस होकर बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट चादर से अपने शरीर को कवर किया है। खुले बालों में जैकलीन बेहद हॉट लग रही हैं। 
 
जैकलीन की इस हॉट तस्वीर को शेयर करते हुए डब्बू रतनानी ने कैप्शन में लिखा, हर रोज सुबह जल्दी जगो, ताकि जब बाकी लोग सपने देख रहे हों तब उस वक्त आप अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए काम कर सको। खूबसूरत जैकी।
 
जैकलीन फर्नांडिस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रैपर बादशाह के गाने पानी पानी में नजर आई थीं। वह जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में काम करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह रामसेतु, बच्चन पांडे, सर्कस और किक 2 में भी नजर आने वाली हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्दे पर कमबैक करना चाहती हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड