Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

फिल्म 'रूही' के बाद राजकुमार और जाह्नवी दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 14 अप्रैल 2024 (11:14 IST)
Mr and Mrs Mahi New Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। वहीं करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का निर्माण कर रहा है।
 
इस फिल्म की शूटिंग काफी पहले खत्म हो चुकी हैं। बीते दिनों मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की थी। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने ‍'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। 
करण जौहर ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस की है। यह फिल्म अब अप्रैल की जगह मई में रिलीज होने वाली है। कणर ने ‍फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। 
 
करण जौहर ने लिखा, कुछ फिल्में सिर्फ कहानियों से कहीं ज्यादा हैं... वे दर्शकों से सपनों के बारे में बात करती हैं और कितनी बार हमारे सबसे करीबी लोग हमारे सपनों के रास्ते में आ सकते हैं। मिस्टर और मिसेज माही हमारे दिलों के करीब है।
 
उन्होंने लिखा, हम सोमवार को आपके साथ अपने कैंपेन डिजाइन शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते... लेकिन अभी हमारे पास रिलीज डेट है!! 31 मई 2024!! आपने नजदीकी सिनेमाघरों में।
 
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' के बाद राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर महिला क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए जाह्नवी ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान के घर के बाहर 3 राउंड फायरिंग, हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज