Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेपोटिज्म पर बोलीं जाह्नवी कपूर, ‘हां, मेरा रास्ता आसान रहा, लेकिन अब...’

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेपोटिज्म पर बोलीं जाह्नवी कपूर, ‘हां, मेरा रास्ता आसान रहा, लेकिन अब...’
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (18:51 IST)
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। 12 अगस्त को जाह्नवी कपूर की फिल्म रिलीज होगी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर जारी नेपोटिज्म पर बहस की वजह से इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग शुरू हो गई है। हालांकि, जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म का बचाव किया है और कहा कि वह फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं।

नेपोटिज्म के मुद्दे पर बोलते हुए जाह्नवी कपूर ने स्वीकार किया कि वह इस इंडस्ट्री में फास्ट ट्रैक तरीके से आ चुकी हैं। जाह्नवी ने कहा कि ‘मुझे ऐसे कई पड़ावों से होकर नहीं गुजरना पड़ा जिनसे आमतौर पर लोग गुजरते हैं। मुझे ऐसे मौके मिले, वो बहुत से लोगों को आसानी से नहीं मिलते। ज्यादातर लोगों की तुलना में मेरा रास्ता काफी आसान था। ऐसे में अगर अब थोड़ी बहुत कठिनाइयां आती हैं, लोगों को मुझे स्वीकारने में परेशानी होती है तो मैं इसे स्वीकार करती हूं। अगर मुझे बाकी लोगों की तरह सफर के एक निश्चित हिस्से से नहीं गुजरना पड़ा, तो मेरा सफर अब यहीं से शुरू होता है और मैं इसे स्वीकार करती हूं।’

‘धड़क’ गर्ल ने आगे कहा कि ‘मैंने जो किया है, मुझे उस पर भरोसा है और मुझे फिल्म और उसकी कहानी पर पूरा भरोसा है। मुझे नहीं लगता कि हमने जो किया है, उसके लिए माफी मांगने की जरूरत है।’

इससे पहले, जाह्नवी कपूर के को-स्टार अंगद बेदी ने भी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग करने वालों को करार जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि ‘यह मेरी भी फिल्म है। हर किसी को अपनी राय देने का अधिकार है। फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है वह सही नहीं है। हर इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन है।’
 

‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर के साथ विनीत जैन और मानव विज अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण करण जोहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंगर्स की पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ 'बंदिश बैंडिट्स' का लाइव कॉन्सर्ट रहा बेहद दमदार