sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनंत-राधिका के संगीत समारोह में मोरनी बनीं जाह्नवी कपूर, यूनिक लहंगे से खींचा सभी का ध्यान

Advertiesment
हमें फॉलो करें anant ambani radhika merchant sangeet ceremony

WD Entertainment Desk

, रविवार, 7 जुलाई 2024 (12:30 IST)
janhvi kapoor peacock lehenga: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस समारोह में बॉलीवुड हसीनाओं का ग्लैमरस अंदाज देकने को मिला। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी इस समारोह में लहंगा पहनकर पहुंचीं। खास बात यह है कि जाह्नवी का यह लहंगा मोरों से प्रेरित था। 
 
जाह्नवी कपूर ने इस इवेंट से अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। तस्वीरों में जाह्नवी रॉयल ब्लू कलर का ए-लाइन लहंगा सेट पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस लहंगे का डिजाइन बेहद आकर्षक हैं। इसके साथ उन्होंने इलूशन नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया। 
 
जाह्नवी के इस लहंगे में मोर के पंख भी लगे हुए हैं। इस खूबसूरत लहंगे में जाह्नवी बिल्कुल मोरनी नजर आ रही हैं। जाह्नवी का यह लहंगा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग लहंगे के साथ डायमंड-एम्रल्ड का चोकर नेकलेस और मैचिंग रिंग्स पहनी हुई है। 
 
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, उत्सव के आखिरी चरण में मुझे पता था कि मैं ऐसी चीजें पहनना चाहती हूं जिनका व्यक्तिगत अर्थ हो। चूंकि मेरी बहुत सी खास यादें जामनगर में हैं, प्रकृति, सुंदरता और वन्य जीवन से घिरे दुनिया से पूरी तरह एकांत में, और ऐसे लोग जिनकी मुझे बहुत परवाह है- हमने वहां से प्रेरणा लेने का फैसला किया। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, जामनगर में जहां भी आप देखेंगे, आपको एक या दो, तीन या दस खूबसूरत मोर दिखाई देंगे। आपके लॉन में प्रवेश करते हुए, अपने पंख फड़फड़ाते हुए, सड़कों पर उछलते हुए, कभी-कभी आपका नाश्ता करते हुए। और इसलिए जो मोर के रंग के लहंगे से शुरू हुआ, वह एक मोर के पंख वाली स्कर्ट में बदल गया!! 
 
उन्होंने लिखा, एक मोर का लहंगा जिसे जीनियस मनीष मल्होत्रा और उनके कलाकारों की सबसे समर्पित टीम ने पूर्णता के साथ बनाया है। इस लेख के विवरण ने मुझे अवाक कर दिया है, मुझे हमेशा खास महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद। और हमेशा मेरी सनक, कल्पना और परेशान करने वाले विचारों को स्वीकार करने के लिए niharikavaggarwal को विशेष धन्यवाद माफ़ करें, डांस से पहले कैन-कैन को काटना पड़ा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन सिनेमाघरों घरों में देगी दस्तक