Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर किया ट्वीट, जमकर हुए ट्रोल तो सफाई में कही यह बात

हमें फॉलो करें जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर किया ट्वीट, जमकर हुए ट्रोल तो सफाई में कही यह बात
, रविवार, 10 मई 2020 (18:56 IST)
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर वह हमेशा ही खुलकर अपनी बात रखते हैं। अब जावेद अख्तर अपने एक ट्वीट के चलते विवादों के घेरे में आ गए हैं।

 
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।' 
 
जावेद अख्तर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, लाउड स्पीकर्स पर सिर्फ अजान को बैन करने की बात कहकर आपको अपनी सेकुलरिज्म साबित करने की जरूरत नहीं है। बैन करना है तो लाउड स्पीकर को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए।
 
एक यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए लिखा, 'मैं आपके इस विचार का समर्थन नहीं करता। कृपया इस तरह के कमेंट पास ना करें, जो इस्लामिक विचारधारा को ठेस पहुंचाते हैं। जिंदगी में सही राह पर चलने के लिए अजान प्रार्थना का सबसे सही तरीका है।'
 
webdunia
इसके बाद जावेद अख्तर ने अपनी सफाई में एक दूसरा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'चाहे मंदिर हों या मस्जिद, अगर आप किसी त्यौहार पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ठीक है, लेकिन इसका इस्तेमाल मंदिर या मस्जिद में रोजाना नहीं होना चाहिए। करीब एक हजार साल से अधिक समय से अजान बिना लाउडस्पीकर के दी जा रही है। अजान आपके मजहब का अभिन्न हिस्सा है, किसी गैजेट का नहीं।'
 
बता दें कि जावेद अख्तर से पहले बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी अजान को लेकर कहा था कि लाउडस्पीकर पर अजान से परेशानी होती है। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। हाल ही में एक बार फिर सोनू निगम का नाम इस विवाद से जुड़ गया था, जिसके बाद अदनान सामी उनके सपोर्ट में आए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहीं 'नागिन 4' एक्ट्रेस सायंतनी घोष