Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पति से अलग होने पर श्वेता तिवारी बोलीं- मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां, डिप्रेस नहीं हो सकती

Advertiesment
हमें फॉलो करें पति से अलग होने पर श्वेता तिवारी बोलीं- मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां, डिप्रेस नहीं हो सकती
, रविवार, 10 मई 2020 (16:28 IST)
श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। लेकिन हर हालात से लड़ने के बाद भी श्वेता ने हार नहीं मानी। श्वेता अपने पति अभिनव कोहली से अलग रह रही हैं। वो अपनी निजी लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करतीं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पति अभिनव से सेप्रेशन के बारे में खुलकर बात की है।

 
पति अभिनव कोहली से सेप्रेशन के बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा मेरे पास वक्त नहीं है कि मैं पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ जाऊं या फिर गम में डूब जाऊं। उनका कहना है कि उनकी निजी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसीलिए उन्हें अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखना ही होगा। 
श्वेता तिवारी ने कहा, मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां हैं। मुझे कई लोगों का ख्याल रखना है। मैं स्ट्रेस में या दुख में नहीं डूब सकती। मेरी बेटी, मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है। घर में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं। मैं अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं। 
 
वहीं इस मुश्किल दौर में उनकी बेटी पलक उनका पूरा साथ दे रही हैं। पलक ने कहा कि मेरी मां बहुत ही मजबूत महिला हैं। मेरी मां ही नहीं उन जैसी मजबूत महिलाओं को किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है। पर मैं सबकुछ करूंगी जो कि मुझे करना चाहिए। मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रही। मैंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है। मैंने कभी उन्हें कुछ गलत करते नहीं देखा और ऐसे इंसान को आप अपने आप सपोर्ट करने लगते हैं।
 
बता दें कि श्वेता ने पहले भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने राजा चौधरी से शादी के बाद एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने पलक रखा। यह शादी टूटने कस बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी। लेकिन उनकी दूसरी शादी भी टूट गई। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट ने 'मदर्स डे' पर मां के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखी कविता