Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

11 साल बाद फिक्शन शो में वापसी करने जा रहे जय भानुशाली, 'हम रहें ना रहें हम' में आएंगे नजर

हमें फॉलो करें 11 साल बाद फिक्शन शो में वापसी करने जा रहे जय भानुशाली, 'हम रहें ना रहें हम' में आएंगे नजर

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 28 मार्च 2023 (14:28 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो, 'हम रहें ना रहें हम' ने अपने दिलचस्प ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसमें एक भव्य कहानी पेश की जा रही है। स्वास्तिक प्रोडक्शंस के निर्माण में बने इस शो की कहानी दमयंती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक राजघराने की मुखिया है और एक शाही जीवन शैली बनाए रखने के लिए लड़ती है। लेकिन परिवर्तन तो अटल है, क्योंकि उसका पहला बेटा शिवेंद्र शहर की एक खुशमिजाज लड़की सुरीली से प्यार कर बैठता है।

 
दर्शकों को अपने अलग-अलग तरह के यादगार किरदारों से मंत्रमुग्ध करने वाले एक्टर जय भानुशाली 11 साल के अंतराल के बाद एक डेली फिक्शन शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने जा रहे हैं। जय इस शो में बारोट परिवार के सबसे बड़े बेटे शिवेंद्र बारोट का रोल निभाने जा रहे हैं, जिन पर शाही खानदान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होती है। 
 
जय 'हम रहें ना रहें हम' के साथ अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शाही बारोट परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ होने के बावजूद, शिवेंद्र को एक 'बाहरी' लड़की  सुरीली (टीना दत्ता) से प्यार हो जाता है और ऐसे में उनकी मां दमयंती (किटू गिडवानी) के मंसूबों पर पानी फिर जाता है।
 
हम रहें ना रहें हम का हिस्सा बनकर उत्साहित जय भानुशाली ने कहा, 'ऐसा बहुत कम होता है जब मैं किसी शो के बारे में इतनी शिद्दत से महसूस करता हूं कि इसे छोड़ पाना मुश्किल हो जाए, और 'हम रहें ना रहें हम' बिल्कुल ऐसा ही शो है। 11 साल बाद छोटे पर्दे पर किसी फिक्शन शो में वापसी करने यह एक परफेक्ट तरीका है। यह शो एक आकर्षक कहानी के साथ-साथ  नए विचारों को भी दिखाता है। इसके अलावा, मैं पर्दे पर अपने रोमांटिक पक्ष को एक्सप्लोर करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो लंबे समय से मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था।
 
अपने किरदार शिवेंद्र के बारे में बात करते हुए जय ने कहा, मेरा किरदार शिवेंद्र एक रहमदिल इंसान है, जो अपनी ज़िंदगी के साथ-साथ अपने बिज़नेस को लेकर भी सजग है। वो ऐसे लोगों को पसंद करता है, जो नेक और ईमानदार हों और ज़िंदगी के प्रति एक नया नजरिया रखते हों। और इस तरह उसे सुरीली से प्यार हो जाता है, जिससे 'हम रहें ना रहें हम' की कहानी शुरू होती है। मुझे यकीन है कि शिवेंद्र को कई लोग पसंद करेंगे और मैं इस नए सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

indore test match : पिच खराब या रेफरी