Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'मिसेज सोढ़ी' ने शो को कहा अलविदा, मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप

हमें फॉलो करें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'मिसेज सोढ़ी' ने शो को कहा अलविदा, मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 11 मई 2023 (14:40 IST)
Jennifer Mistry Quit TMKOC : टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि अब तक कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए की एंट्री भी हुई है। वहीं अब सालों से 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभा रही जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी शो को अलविदा कह दिया है।

शो छोड़ते हुए जेनियर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाया है। एक्ट्रेस ने निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शौषण का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने असित कुमार मोदी के अलावा प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूस जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया है। जेनिफर ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
 
ईटाइम्स संग बातचीत में जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले ही शूटिंग से दूरी बना ली थी। वह आखिरी बार 7 मार्च को सेट पर पहुंची थीं। मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था। मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया।
 
webdunia
जेनिफर ने बताया कि होली पर उनकी एनिवर्सरी थी। ये दिन था 7 मार्च। उसी दिन ये घटना हुई। मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा। मुझे वह जाने नहीं दे रहे थे। सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने 15 साल इस शो के साथ काम किया है और मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा, इसके बाद सोहेल ने मुझे धमकी दी। मैंने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है। 'मैंने पहले ही टीम को बता दिया था कि मेरी शादी की सालगिरह है और मुझे उस दिन हाफ डे चाहिए होगा। मेरी बेटी भी है जो होली के लिए मेरा इंतजार कर रही थी। मगर मेकर्स ने मुझे जाने नहीं दिया। मैंने ये भी कहा कि मैं दो घंटे के ब्रेक के बाद वापस लौट आऊंगी। मगर वे नहीं माने। 
 
उन्होंने कहा, वह अक्सर मेल एक्टर के साथ एडजस्ट कर लेते हैं। इस शो में लोग बहुत ही पुरुषवादी सोच से पीड़ित लोग हैं। जतिन ने मेरी कार को जबरदस्ती रोका। ये सब सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है। ये घटना 7 मार्च की है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे कॉल करेंगे। लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था, इसलिए वह मेरा पैसा काट रहे हैं। उन्होंने मुझे डराया।
 
जेनिफर ने बताया कि मैंने उन्हें मैसेज किया कि ये यौन शौषण है। इन लोगों ने मुझपर इल्जाम लगाया मि मैं ये सब पैसे ऐंठने के लिए कर रही हूं। मैंने तब ही ठान लिया था कि मैं उन्हें पब्लिक के सामने माफी मंगवा कर रहूंगी। मैंने एक वकील की मदद ली। 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा। मुझे इस पर कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का तूफान जारी, छठे दिन किया इतना कलेक्शन