Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉन और अक्षय नज़र आ सकते हैं 'गरम मसाला 2' में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जॉन और अक्षय नज़र आ सकते हैं 'गरम मसाला 2' में
अक्षय कुमार के साथ किसकी जोड़ी बेस्ट लगती हैं? प्रियंका चोपड़ा? नहीं.. कैटरीना कैफ? नहीं.. वे एक्टर जॉन अब्राहम के साथ अच्छे लगते हैं। जी हां, अगर दोस्ती की बात हो और इन दोनों का नाम नहीं लिया जाए तो मज़ा नहीं। 
 
दोनों ने साथ में देसी बॉयस, गरम मसाला और हाउसफुल जैसी फिल्में दी है। अब खबर है कि दोनों दोबारा साथ नज़र आ सकते हैं और वो भी उनकी ही फिल्म के सीक्वेल में। 
 
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने अपने करियर में हर ज़ॉनर की फिल्में की हैं। लेकिन उन दोनों का साथ में काम कॉमेडी फिल्मों में ही मज़ेदार लगता है। जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फिल्म गरम मसाला (2005) की बात करते हुए बताया कि वे इस फिल्म के सीक्वेल में काम करना चाहते हैं। 
 
जॉन अब्राहम ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि मुझे कुछ फन फिल्में करना अच्छा लगेगा। इसके अलावा, मुझे अक्षय कुमार भी बेहद पसंद हैं और मुझे उनके साथ काम करने में मज़ा आता है। हमारी एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा भी था कि हम एक साथ कुछ करते हैं। हमें एक-दूसरे के साथ काम करने की हमेशा इच्छा रहती है क्योंकि हम काफी हद तक एक से हैं। 
 
जॉन ने इस सवाल कि क्या इस फिल्म के सीक्वेल के आने की उम्मीद है, के जवाब में कहा कि गरम मसाला 2 के लिए, अक्षय और मैं बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होगा और बहुत मज़ा आएगा। कहानी यह हो सकती है कि 10 साल बाद उसमें तीन से ज़्यादा एयर होस्टेस हो सकती हैं। मुझे लगता है कि देसी बॉयज़ और ढिशुम जैसे फिल्मों के भी सीक्वेल्स बनने चाहिए। 
 
फिल्म ढिशुम में वैसे जॉन अब्राहम और वरुण धवन थे लेकिन अक्षय इसमें कैमियो के तौर पर नज़र आए थे। अब देखते हैं कब जॉन और अक्षय साथ नक्षर आएंगे। अगर ऐसा हुआ तो इस जोड़ी के फैंस के लिए यह खुशखबरी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीदेवी को 'हिम्मतवाला' में लिया तो जया प्रदा हो गई थीं नाराज