Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्सर की किक से फट गया था जॉन अब्राहम का सीना, 'केबीसी 13' के मंच पर दिखाए चोट के निशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें John Abraham
, शनिवार, 27 नवंबर 2021 (16:11 IST)
अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में हर शुक्रवार स्पेशल गेस्ट शिरकत करते हैं। बीते शुक्रवार फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की स्टार कास्ट जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार शो में पहुंचे थे।

 
इस दौरान जॉन और दिव्या ने अपने लाइफ और करियर से जुड़ी कई बतों को अमिताभ बच्चन के साथ शेयर किया। इस दौरान जॉन अब्राहम ने बताया कि एक बॉक्सर के किक मारने से उनका सीना फट गया था, जिसके निशान आज भी उनके शरीर पर हैं।
 
webdunia
जॉन अब्राहम ने बताया, कॉलेज में मैं ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लिया करता था। तभी मैं पैसे जमा करके थाईलैंड गया था। वहां मैं Muay Thai फॉर्म में किक बॉक्सिंग करता था, जो कि मार्शल आर्ट का एक फॉर्म है। मैं पैसे कमाने के लिए इंविटेशन राउंड भी करता था।
 
जॉन ने कहा, एक राउंड में एक बॉक्सर ने मेरे सीने पर किक मारा, जिससे मेरा सीना फट गया था। यह बताते हुए जॉन अपनी सीट से उठ गए और शर्ट खोलकर अपने सीने में लगी चोट के निशान दिखाए, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।
 
बता दें कि 'सत्यमेव जयते 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में जॉन ट्रिपल रोल निभा रहे हैं। एक तरफ जहां एक बड़े राजनेता के रूप में जॉन दिख रहे हैं, वहीं उनके दो जुड़वा बेटों के रूप में भी जॉन अब्राहम ही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'जननी' में दिखी अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर की दिलचस्प झलक