Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धमाका... जॉन अब्राहम की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा दूसरा भाग?

हमें फॉलो करें धमाका... जॉन अब्राहम की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा दूसरा भाग?
15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' की पूरी टीम एक बार फिर साथ में नजर आई है। हालांकि यह टीम इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी के जन्मदिन के मौके पर साथ आई थी। पूरी टीम के एक साथ आने से यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि शायद जल्द ही इस हिट फिल्म के सीक्वल का ऐलान हो सकता है। 
 
फिल्म सत्यमेव जयते मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी थी और इस फिल्म को भूषण कुमार और निखिल आडवानी ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में बेहतरीन डायलॉग्स के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर था। 90 के दशक के अनुरूप बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट आयशा शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आई थी। आयशा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 
 
फिल्म 'सत्यमेव जयते' के रिलीज होने के महीनों बाद भी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर्स के बीच की बॉन्डिंग बनी हुई है। यही वजह है कि डायरेक्टर मिलाप जवेरी के जन्मदिन के मौके पर जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, निखिल आडवाणी, नोरा फतेही सहित कई एक्टर्स पहुंचे।
 
प्रोड्यूसर भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या खोसला के साथ आए, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, आदित्य रॉय कपूर और रितेश देशमुख मिलाप के जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे। 
 
फिलहाल जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म 'बाटला हाउस' की शूटिंग में व्यस्त है जो अगले साल 15 अगस्त पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन जिस पुलिसवाले का रोल करेंगे उसके नाम 70 एनकाउंटर, 30 मामलों में 22 को सजा दिलवाने और 9 वीरता पुरस्कार पाने के रिकॉर्ड है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला : सविता ने तुम्हारे लिए hello बोला है