मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर दबंग स्टार सलमान खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर जोड़ी जमाती नजर आ सकती है। वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म औजार का सीक्वल बनाया जा रहा है।
सोहेल खान के निर्देशन में बनी फिल्म औजार में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के सीक्वल में सलमान और शिल्पा की जोड़ी फिर साथ नजर आ सकती है।
शिल्पा और सलमान एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनो ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। सलमान और शिल्पा ने साथ में गर्व-प्राइड एंड ऑनर, औजार, फिर मिलेंगे और शादी करके फंस गया यार में साथ काम किया है।
शिल्पा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। (वार्ता)