जॉली एलएलबी 2 के लिए अक्षय कुमार ने न वजन बढ़ाया और न घटाया। कोई खास तैयारी भी उन्हें नहीं करना पड़ी। केवल 30 दिनों तक उन्होंने शूटिंग की और 52 करोड़ रुपये कमा लिए।
जब अक्षय कुमार को यह फिल्म ऑफर हुई थी तब उन्होंने पूछा था कि कितने दिन तक शूटिंग करना होगी। जवाब मिला 42 दिन। अक्षय से पूछा गया कि कितने पैसे लोगे? अक्षय की ओर से जवाब आया 42 करोड़ रुपये। यानी एक करोड़ रुपये प्रतिदिन।
बाद में अक्की का इरादा बदल गया। उन्हें लगा कि फिल्म सफल रहेगी और ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। उन्होंने फिल्म की आय में 80 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम कर लिया और 42 दिनों की शूटिंग महज तीस दिनों में पूरी कर ली।
फिल्म महज 45 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हो गई। फिल्म ने भारत से 114.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें से मुनाफा लगभग 65 करोड़ रुपये हुआ है। 65 करोड़ का अस्सी प्रतिशत 52 करोड़ रुपये होता है जो अक्षय के खाते में जाएंगे। फिल्म अभी भी चल रही है और अक्षय का मुनाफा भी और बढ़ेगा।
सबसे ज्यादा कमाई अक्षय को हुई है। इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि पैसे कैसे कमाए जाते हैं ये दो लोगों से सीखा जा सकता है। एक अक्षय कुमार और दूसरे शाहरुख खान।