Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉर्डन के लोगों की जिंदगी में रच-बस गया है बॉलीवुड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jordan
अम्मान , रविवार, 25 मार्च 2018 (12:39 IST)
अम्मान। हिन्दी सिनेमा मुल्क, जुबान और तहजीब की सरहदों को पार कर दुनिया के कई  हिस्सों में भारत की एक पहचान बन चुका है और इसकी एक शानदार बानगी जॉर्डन में  देखने को मिलती है, जहां के लोगों ने बॉलीवुड की फिल्मों और कलाकारों को अपनी जिंदगी में मानो रचा-बसा लिया है।
 
इस पश्चिम एशियाई देश की राजधानी अम्मान में सड़कों से लेकर दुकानों और होटलों तक में हिन्दी फिल्मों और अदाकारों-अदाकाराओं के दीवाने मिल जाएंगे। किसी को पर्दे पर शाहरुख खान का रोमांस पसंद है तो कोई सलमान के चुलबुले अंदाज का मुरीद है तो किसी को रितिक रोशन का डांस बहुत भाता है। अधेड़ उम्र के लोग और बुजुर्ग तो अमिताभ बच्चन के 'एंग्री यंगमैन' के अंदाज को आज तक भूल नहीं पाए हैं।
 
बॉलीवुड की अदाकाराओं की बात करें तो अम्मान में श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित से लेकर ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण तक के चाहने वाले​ मिल जाएंगे। अम्मान के होटल 'बेल  वूए' (Belle Vue) के रिसेप्शन मैनेजर मोहम्मद रसूल तो सलमान खान के इस कदर ​दीवाने हैं कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन में 'हुड दबंग-दबंग...' और 'जीने के हैं चार दिन...' जैसे गानों के वीडियो सेव कर रखे हैं।
 
रसूल ने कहा कि मैं यूट्यूब पर सलमान खान की फिल्मों के गाने और (अरबी भाषा में डब किया हुआ) संवाद देखता हूं। मैंने उनके डांस वाले कई गाने सेव कर रखे ​हैं और काम से समय मिलने पर अक्सर उन्हें देखता हूं। टॉवेल वाला डांस (जीने के ​हैं चार दिन) बहुत अच्छा लगता है। वे रितिक के डांस के भी बड़े मुरीद हैं। रसूल अरबी लय वाली अंग्रेजी में कहते हैं कि रितिक रोशन बेहतरीन डांस करते हैं। वे बहुत खूबसूरत हैं और किसी हॉलीवुड अभिनेता की तरह लगते हैं। रसूल ऐश्वर्या राय के भी प्रशंसक हैं और कहते हैं कि वे पूर्व विश्व सुंदरी की कई फिल्में देख चुके हैं।
 
अम्मान के जबल इलाके में कैब सर्विस चलाने वाले खालिद बिन अली सुपरस्टार शाहरुख खान के बडे प्रशंसक हैं और उन्होंने 'परदेस' फिल्म के अरबी संस्करण को कई बार देखा है। उन्होंने कहा कि मुझे शाहरुख बहुत पसंद हैं, क्योंकि उनकी फिल्मों में प्यार और रोमांस होता है। 'परदेस' मुझे बहुत अच्छी लगी। इस फिल्म को कई बार देख चुका हूं।
 
अम्मान के 'डाउन टाउन' इलाके की एक दुकान पर 68 वर्षीय मोहम्मद कमाल मिले तो  उन्होंने भारत का जिक्र होते ही तत्काल महानायक अमिताभ बच्चन का नाम लिया और कहा कि उन्होंने 'शोले' कई बार देखी है। शिक्षक रह चुके कमाल कहते ​हैं कि सबसे पहले मैंने किसी भारतीय कलाकार के बारे में जाना तो वे अमिताभ बच्चन थे। आप जानते हैं कि उनको 'एंग्री यंगमैन' कहा जाता है और उनका यही अंदाज मुझे भी पसंद है। वे श्रीदेवी और माधुरी के भी प्रशंसक हैं। हाल में श्रीदेवी के निधन की जानकारी मिलने पर उन्हें बहुत दु:ख पहुंचा तथा कहा कि श्रीदेवी और माधुरी अपने समय की बेहतरीन डांसर रही हैं और इसलिए मुझे वे बहुत पसंद हैं। दुबई में श्रीदेवी की मौत के बारे में पता चला तो बहुत दु:ख हुआ।
 
अम्मान के डाउन टाउन इलाके में एक ग्रॉसरी स्टोर की रिसेप्शनिस्ट लैला बिंत महमूद ने बॉलीवुड की पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनको दीपिका पादुकोण बहुत पसंद हैं। वे कहती हैं कि मुझे दीपिका 'ओम शांति ओम' में बहुत अच्छी लगी थीं। उनकी ताजा फिल्म 'पद्मावत' के बारे में पढ़ा है। अरबी भाषा का संस्करण मिलने के बाद मैं  इसे जरूर देखूंगी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल ने फारुख शेख के जन्मदिन पर बनाया डूडल